2 News : 9वीं मैरिज एनिवर्सरी पर मीरा ने शाहिद पर लुटाया प्यार, ‘कल्कि के सीक्वल में मर जाएगा प्रभास का किरदार’

अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी-टाउन के पॉपुलर कपल हैं, जिन्हें फैंस से भरपूर प्यार मिलता है। यह जोड़ी उनके चाहने वालों को खूब आकर्षित करती है। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के साथ प्यारे-प्यारे पल शेयर करने के साथ हंसी-मजाक में टांग खिंचाई भी करते नजर आते हैं। उनके एक बेटा जैन और बेटी मीशा हैं। आज रविवार (7 जुलाई) को शाहिद-मीरा की 9वीं वेडिंग एनिवर्सरी है। उनकी शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी।

इस खास मौके पर मीरा ने अपने इंस्टा हैंडल से एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी शादी से लेकर जिंदगी के हर खास लम्हे को संजोया गया है। मीरा ने लिखा, “तुम ही हो मैं...हैप्पी 9, माय लव शाहिद कपूर।” वीडियो में शादी और छुट्टियों की कई अनदेखी तस्वीरें हैं। एक तस्वीर में कपल अपने बच्चों के साथ बीच पर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। एक वीडियो में हम देख सकते हैं कि मीरा अपने पति को रिकॉर्ड कर रही हैं, जबकि वे साथ में ड्राइव का आनंद ले रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में वे अपने मोबाइल में देख रहे हैं, जबकि मीरा अपना चेहरा एक्टर के कंधे पर टिकाए हुए दिखाई दे रही हैं।

बता दें कि उनकी शादी अरेंज मैरिज थी। कुछ समय तक एक-दूसरे को जानने के बाद वे विवाह बंधन में बंध गए थे। मीरा तब 20 साल की थीं, जब शाहिद की उनसे पहली मुलाकात हुई। उम्र में करीब 10 साल का अंतर होने के बावजूद दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई। अगस्त 2016 में उन्होंने मीशा का स्वागत किया। इसके बाद साल 2018 में मीरा ने जैन को जन्म दिया।

नीतीश भारद्वाज ने ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर नाग अश्विन को सराहा

‘कल्कि 2898 एडी’ में डायरेक्टर नाग अश्विन ने मायथोलॉजी और साइंस फिक्शन को साथ लाने की कोशिश की है। उनका एक्सपेरिमेंट जनता को पसंद आ गया। हाल ही बीआर चोपड़ा के कालजयी सीरियल ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का रोल करने वाले एक्टर मुकेश खन्ना ने फिल्म में तथ्यात्मक कमियां बताई थीं। अब ‘महाभारत’ में ‘श्री कृष्ण भगवान’ की भूमिका निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज ने भी ‘कल्कि’ पर बात की है।

नीतीश ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हुई बातचीत में कहा कि नाग अश्विन ने ‘महाभारत’ के किरदारों और ‘महाविष्णु’ के आखिरी अवतार ‘कल्कि’ का बड़ी चतुराई से इस्तेमाल किया है। हिंदी फिल्म प्रोड्यूसर्स को साउथ से सीखना चाहिए क्योंकि उनकी कहानियों की जड़ें शास्त्रों में हैं। इसमें कोई शक नहीं कि ‘कल्कि’ के विजुअल की प्रेरणा ‘मैड मैक्स’ फिल्मों से ली गई है फिर भी ‘कल्कि’ अलग लगी क्योंकि मेरे लिए प्रोडक्शन डिजाइन और सेट से ज्यादा आगे घट रही कहानी मायने रखती थी।

अश्विन ने बहुत बेहतरीन ढंग से दोनों को मिलाया है। मेरे हिसाब से ‘कल्कि’ के सीक्वल में प्रभास के किरदार की डेथ हो जाएगी। प्रभास यानी ‘कर्ण’ का किरदार विलेन की स्वीकृति पाने के लिए मारा जाएगा, जबकि ‘कृष्ण’ और ‘अश्वत्थामा’ उसे मुक्ति के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। ‘कल्कि’ में कृष्ण का चेहरा नहीं दिखाया गया था। उनके चेहरे पर परछाई दिखाई पड़ती थी। यह रोल कृष्णकुमार बालासुब्रमणियम नाम के एक तमिल एक्टर ने किया था।