#MeToo कैम्पेन की मदद से भारत में महिलाएं अपने साथ अतीत में हुई यौन शोषण की घटनाओं का सोशल मीडिया पर जमकर खुलासा कर रही है। इस मुहिम में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ रहे है। इन महिलाओं के लगाए आरोपों के बाद अब तक निर्देशक विकास बहल, एक्टर आलोक नाथ, एआईबी के कॉमेडियन वरुण ग्रोवर-तन्मय भट्ट, सिंगर कैलाश खेर, रजत कपूर और लेखक चेतन भगत जैसी प्रॉमिनेंट पर्सनैलिटीज के नाम सामने आ चुके हैं। अब इस मामले एक नया नाम और जुड़ गया है वो है टीवी एक्टर रोहित रॉय से जुड़ा हुआ है।
हाल ही में एक एक महिला पत्रकार ने खुलासा किया है कि एक्टर रोहित रॉय ने 16 साल की लड़की से यौन उत्पीड़न की कोशिश की थी। महिला पत्रकार ने एक महिला के साथ हुई बातचीत के स्क्रीन शॉट शेयर कर इसके बारे में खुलासा किया। इस बातचीत में महिला ने एक्टर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। वही बॉलीवुड लाइफ के अनुसार रोहित रॉय का कहना है कि 'मुझे तो ये तक नहीं पता है कि मैं कैसे इस बात का जवाब दूं।' उन्होंने कथित घटना और इन आरोपों को स्वीकार करने से इंकार कर दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'दुख इस बात का है कि वो असल मामले को बदल कर पेश रहे हैं।' एक्टर ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस तरह के 'रैंडम' (तुरंत) आरोपों को लगाने के सिर्फ रुकावट ही होगी, क्योंकि इस वक्स सभी लोग सिर्फ सच ही जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्हें मेरा नाम क्यों लिखना पड़ा।'
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इन झूठे आरोपों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं तो उन्होंने ट्विट करने वाले शख्स की ही प्रमाणिकता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, 'मैं अभी कुछ भी करने की योजना नहीं बना रहा हूं। मैं किसी पर कोई टिप्पणी भी नहीं करना चाहता हूं। मुझे नहीं पता इससे उन्हें क्या मिल जाएगा। मैं कुछ और ही रास्ता निकालूंगा। बल्कि आपको भी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।'