#MeToo कैंपेन को असरानी ने बताया बकवास, बोले - 'इसे सीरियसली ना लें, केवल पब्लिसिटी के लिए है'

बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन ने तहलका मचा रखा है वही इन नामों के खुलासे के बाद कुछ लोगों ने #MeToo कैंपेन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ नाम तो ऐसे हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं में से एक हैं मशहूर एक्टर असरानी। बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग का लोहा मनवा चुके असरानी ने #MeToo पर बयान देते हुए ऐसी बात कह दी है जो शायद महिलाओं को बिल्कुल पसंद ना आए। असरानी ने इस कैंपेन को बकवास बताते हुए कहा - 'यह मनोरंजन इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचा रहा है।' असरानी ने यह बात इंटरव्यू के दौरान कही।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए असरानी ने कहा, मैं महिलाओं का समरर्थन करता हूं, सभी को करना चाहिए। लेकिन ये सब ज्यादातर केवल पब्लिसिटी, फिल्म प्रमोशन का हिस्सा है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। केवल आरोपों का कुछ मतलब नहीं होता। इसे सीरियसली ना लें।

बता दें कि अभी हाल ही में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। तनुश्री का आरोप था कि नाना ने फिल्म के कोरियोग्राफर से डांस में कुछ ऐसे स्टेप्स जोड़ने को कहे जिनसे वह उन्हें(तनुश्री) को छू सकें। हालांकि जब नाना सामने आए तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था अभी लोग नाना पाटेकर पर लगे आरोपों के झटके से उबरे भी नहीं थे कि आलोक नाथ की खबर ने सबको चौंका दिया। टीवी की मशहूर लेखिका विनीता नंदा ने आलोक नाथ पर यौन शोषण के आरोप लगाए। विनीता के बाद एक्ट्रेस संध्या मृदुल में भी आलोक नाथ पर आरोप लगाए। इस पर आलोक नाथ के वकील का कहना था कि वह सही समय पर बोलेंगे।

लेखक सुहेल सेठ पर चार महिलाओं ने लगाए यौन शोषण का आरोप

इंड‍ियन एक्सप्रेस की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सुहेल सेठ के ख‍िलाफ गलत व्यवहार करने के अब तक चार मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मामला तब का है जब मह‍िला की उम्र महज 17 साल थी। बुधवार यानी 10 अक्टूबर को दोपहर में फिल्म मेकर नताशा राठौर ने व्हाट्सएप्प मैसेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, जिसमें कथित घटना का वर्ण किया गया है। ये घटना पीछले साल गुड़गांव में घटित हुई थी। इस मैसेज में उन्होने लिखा है कि, जब मैने सुहेल सेठ को फटकार लगाते हुए उनका सर हटा दिया फिर भी वो अपनी जीभ मेरे गले पर फेरते रहे। उसके बाद उन्होने अपना हाथ मेरे कुर्ते में डाला और मेरे ब्रेस्ट को दबाने और खीचने लगे।

सिंगर सोना महापात्रा ने लिया अनु मलिक का नाम

बुधवार को सिंगर सोना महापात्रा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमे उन्होंने लिखा था कि, "जो भी लड़कियां इस घटिया आदमी से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं वो अकेली नहीं हैं। यह आदमी #KailashKher सालों से ऐसा रहा है और इस इंडस्ट्री में ऐसे कई हैं जैसे कि अनु मलिक। मैं हर किसी के बारे में ट्वीट नहीं कर सकती क्योंकि मैं 18 घंटे काम करती हूं। साथ ही मैं दूसरों के बारे में कमेंट नहीं कर सकती। ये गलत होगा।" अनु मलिक ने सोना के आरोपों पर जवाब देते हुआ कहा - "वह एक ऐसे केस की बात कर रही हैं जो सालों पहले का है। इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। मैंने कभी उसके साथ काम भी नहीं किया है। तो मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकता। वह केवल इस मामले में मेरा नाम घसीट रही हैं। मैं तो उनसे मिला भी नहीं हूं।"

सामने आया महिला समलैंगिक विवाद

महिला कॉमेडियन कनीज सुरका ने ट्विटर पर एक लम्बी पोस्ट लिखते हुए दूसरी महिला कॉमेडियन अदिति मित्तल पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।

बिना मेरी मर्जी के जबरदस्ती किस किया, मुंह में अपनी जीभ भी डाली

- कनीज ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मेरे साथ जो हुआ उसे मुझे बताना बहुत ही जरूरी है। दो साल पहले अंधेरी बेस पर मैं लगभग 100 लोगों की ऑडियंस और कुछ कॉमेडियंस के बीच एक कॉमेडी शो होस्ट कर रही थी। तभी अचानक अदिति मित्तल अपनी सीट से उठकर मेरे पास आईं और मुझे बिना मेरी मर्जी के जबरदस्ती किस किया।'

- कनीज ने आगे लिखा है कि किस करते वक्त अदिति ने उनके मुंह में अपनी जीभ भी डाली। उन्होंने लिखा कि ये मेरे लिए बहुत ही शर्मिंदगी भरी बात थी। हर शख्स की अपनी चाहतें और सीमाएं होती हैं, लेकिन मेरे मामले में अदिति ने उन्हें तोड़ दिया। कनीज लिखती हैं कि तकरीबन एक साल तक हिम्मत जुटाने के बाद जब मैंने इस मामले में अदिति से बात की तो उन्होंने पहले तो उन्होंने अपने द्वारा की हरकत पर माफ़ी मांगी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो मुझ ही पर हावी हो गईं, जोकि मुझे काफी तकलीफ भी दे गया।

- कनीज ने आगे लिखा है कि अदिति मित्तल के MeToo मूवमेंट पर आवाज़ उठाने की वजह से उन्हें हीरो कहा जा रहा है जोकि मुझे काफी परेशान कर रहा है। मैंने उन्हें हमारे एक म्युचुअल फ्रेंड के जरिए बात करने की कोशिश की कि वो मुझसे इस मामले में सबके सामने माफ़ी मांगें, लेकिन उन्होंने अपनी इस हरकत को नकारते हुए दोबारा से चेक करने की सलाह दे डाली।

उन्होनें लिखा कि मेरे पास सबूत है और मुझे लगता है कि लोग पीड़ित पर यकीन करते हैं। उन्होंने (अदिति) ने जो कल किया वो काफी तकलीफदेह है जिस वजह से मुझे ये कदम उठाना पड़ा, लेकिन अगर वो मुझसे पब्लिकली माफ़ी मांगती हैं तो मैं इस मामले को यहीं खत्म कर दूंगी। उधर अदिति मित्तल ने सुरका के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए खेद जताया और साथ ही लिखा कि उनकी मंशा यौन उत्पीड़न की नहीं थी।