MeToo: पायल घोष के आरोपों पर अनुराग कश्यप के वकील का जवाब, कहा - गहरे दुख में हैं मेरे क्लाइंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इसके बाद निर्देशक ने एक्ट्रेस के आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया है। अनुराग कश्यप पर लगे सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोपों के बाद उनकी वकील प्रियंका खिमानी ने उनकी ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें इन सभी आरोपों को झूठा और दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए कहा गया है कि इससे मेरे क्लाइंट को गहरा सद्मा पहुंचा है। फिल्ममेकर ने अपनी वकील के इस बयान को सोशल मीडिया पर शेयर किया। स्टेटमेंट शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, 'ये मेरी तरफ से मेरी वकील प्रियंका खिमानी का बयान है... धन्यवाद।'

बयान में कहा गया है... 'मेरे मुवक्किल अनुराग कश्यप को हाल ही में उन पर लगे यौन दुर्व्यवहार के झूठे आरोपों से गहरा दुख पहुंचा है। ये आरोप पूरी तरह से झूठे, दुर्भावनापूर्ण और कपट वाले हैं। ये दुखद है कि एक #metoo आंदोलन जितने महत्वपूर्ण सामाजिक आंदोलन को निहित स्वार्थों द्वारा अपनाकर उसे चरित्र हत्या के एक उपकरण मात्र के तौर पर सीमित कर दिया गया है।'

'इस तरह के काल्पनिक आरोप गंभीर रूप से आंदोलन को खोखला कर देते हैं और अनजाने में ही यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के वास्तविक पीड़ितों के दर्द और आघात पर व्यापार करने की कोशिश करते हैं। मेरे मुवक्किल को कानून के तहत जरूरी अधिकार और उपचार मिले हुए हैं, और उन्हें अधिकतम रूप से आगे बढ़ाने का इरादा है।'

पायल घोष ने लगाए थे अनुराग पर आरोप

पायल घोष ने मीडिया में अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए अपने साथ हुई आपबीती बताई है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि अनुराग कश्यप उनके सामने नेकेड हो गए थे और उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। एक्ट्रेस ने समाचार एजेंसी आईएनएस को दिए इंटरव्यू में 2014 में उनके साथ हुई घटना के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने बताया, 'मेरे साथ एक बहुत ही प्रसिद्ध निर्देशक ने छेड़छाड़ की है और एक्ट्रेस ने डायेक्टर का नाम अनुराग कश्यप बताया है। एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया, 'सबसे पहले, मैं उनसे यारी रोड स्थित उनके कार्यालय में मिलने गई थी। वह किसी और से बात कर रहा था और मुझे उसके सामने बैठने के लिए कहा। वह किसी और से बात करने में व्यस्त थे और इसीलिए मैं आ गई।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अगले दिन, उन्होंने मुझे फोन किया कि मुझे कुछ भी ग्लैमरस न पहनने को कहा, जिससे मुझे पता चले कि मैं एक अभिनेत्री हूं। उन्होंने कहा कि 'कुछ सिंपल पहनना'। इसलिए, मैं उनसे सलवार कमीज में मिलने गई। उन्होंने मेरे लिए खाना बनाया और मेरे लिए प्लेट भी लगाई। मैंने कुछ देर चली गईं, लेकिन उन्होंने फिर से मैसेज किया, मुझे आने के लिए कहा। मैंने मना कर दिया, क्योंकि देर हो चुकी थी। यहां तक ​​कि उसने मुझसे पूछताछ की कि मेरे साथ कौन रहता है।'

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि दो तीन बाद उन्होंने अनुराग से मुलाकात की। उस दिन की बात बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'उसने मुझे अपने घर बुलाया, और मैं चला गई। मैं बैठ गया, जो वो स्मॉक कर रहे थे। कुछ समय बाद, वह मुझे दूसरे कमरे में ले गए, जहां उनकी एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन के कई जूते थे। उन्होंने मुझे अपने जूते दिखाए और कहा 'मेरी पत्नी अमेरिका गई है। वह मुझसे नाराज है। मैं उसके लिए भी खाना बनाता था, लेकिन अब खाना नहीं बनाता। वह मुझसे नाराज है। अनुराग ने कहा कि लड़कियां रणबीर कपूर के साथ एक फिल्म करने के लिए मेरे साथ सोने के लिए तैयार थीं।'

पायल ने बताया 'उस वक्त अनुराग कश्यप ने एडल्ट फिल्म चलाना शुरू कर दिया था। मैं उस पल डर गई थीं। उस कमरे में कई कैसेट, किताबें और एक सोफा था। यह एक पुस्तकालय की तरह लग रहा था। उसके बाद, वह अचानक मेरे सामने नेकेड हो गए और मुझे अपने कपड़े उतारने को कहा, जिस पर मैंने कहा 'सर, मैं सहज नहीं हूं। उन्होंने मुझे कहा कि एक कॉल पर एक्ट्रेस मेरे पास आने के लिए तैयार है, लेकिन फिर मैंने कहा कि मैं सहज नहीं हूं।'

वहीं, इतने दिन चुप रहने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कई बार इसके बारे में बोलने की कोशिश की, लेकिन मेरे परिवार और करीबी दोस्तों ने मुझे भविष्य में किसी भी समस्या से बचने के लिए चुप रहने के लिए कहा। मैं इसके बारे में बात करना चाहती थीं, लेकिन मैं चुप हो गईं।'