#MeToo: फिर अनु मलिक पर लगे गंभीर आरोप, इंडियन आइडल से होंगे बाहर!

अनु मलिक (Anu Malik) पर मीटू मूवमेंट (Metoo Movement) के तहत सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे। जिसके बाद उन्हें इंडियन आइडल में जज की कुर्सी से हटा दिया गया था। लेकिन इस साल अनु मलिक ने फिर से इंडियन आइडल में बतौर जज वापसी की है। हालांकि सिंगर को वापस लाने पर मेकर्स की खूब आलोचना हुई थी। अब एक बार फिर अनु मलिक पर मीटू के तहत आरोप लगे हैं। जिसके बाद से अनु मलिक की जज की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। अब एक बार फिर अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगे हैं। जिसके चलते सिंगर को एक बार फिर इंडियन आइडल से बतौर जज हटाया जा सकता है।

डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, 'सूत्रों से जानकारी मिली कि अनु मलिक को अगले कुछ हफ्तों में बाहर किया जा सकता है। उन्होंने (चैनल) सोचा था कि मीटू का मामला खत्म हो गया है लेकिन जब अनु मलिक दोबारा शो में लौटे तो जमकर विरोध शुरू हो गया।' माना जा रहा है ऐसे में चैनल अनु मलिक की जगह किसी नए जज को ला सकता है। हालांकि अभी सूत्रों के हवाले से मिली ये जानकारी पुख्ता नहीं हो सकी है। बता दें, पिछले दिनों नेहा भसीन ने अनु मलिक पर मीटू के आरोप लगाए हैं।

हाल ही में सिंगर सोना मोहपात्रा ने ट्वीट में अनु मलिक की इंडियन आइडल में वापसी पर कहा था कि एक साल बाद सेक्सुअल हैरेसर एक बार फिर उसी सीट पर जाकर बैठ गया है। वहीं सोना के ट्वीट के जवाब में सिंगर नेहा भसीन ने कहा, 'मैं आपसे सहमत हूं। हम एक बेहद सेक्सिस्ट समाज में रहते हैं। अनु मलिक एक प्रीडेटर हैं। मैं भी 21 साल की उम्र में उनकी अजीब हरकतों को देखकर भाग गई थी। वे मेरे सामने सोफे पर लेटे हुए मेरी आंखों के बारे में बात कर रहे थे। मैं इसके बाद वहां से झूठ बोलकर भाग गई थी।'