पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ हंसी और मनोरंजन का डोज देने के लिए तैयार है। फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह हल्की-फुल्की कॉमेडी रिश्तों की उलझनों और हास्यपूर्ण पलों को पेश करेगी। आज गुरुवार (2 जनवरी) को फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया। इसमें एक आदमी का जूता स्टिलेट्टो और पंजाबी जूती के बीच फंसा हुआ नजर आ रहा है।
अर्जुन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “यहां प्यार की ज्योमेट्री थोड़ी ट्विस्टेड है-क्योंकि ये लव ट्राइएंगल नहीं, पूरा सर्कल है! #MereHusbandKiBiwi सिनेमाघरों में 21 फरवरी, 2025।” कार्तिक, भूमि व अनन्या की मूवी ‘पति पत्नी और वो’ बना चुके डायरेक्टर अजीज ने कहा कि मैं ऐसी कहानियां कहने में विश्वास रखता हूं जो हर आयु वर्ग के दर्शकों को हंसा सके। ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिश्तों की जटिलताओं और विचित्रताओं का जश्न मनाती है।
हमने इसे एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन बनाने की कोशिश की है, जिसमें हंसी और भावनाओं का बेहतरीन संतुलन होगा। मुझे इस फिल्म की कास्टिंग पर गर्व है और दर्शक इसे देखने के बाद समझेंगे कि हमने इन्हें क्यों चुना। फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है।
जैकी ने कहा कि अजीज की निर्देशन क्षमता और अर्जुन, रकुल व भूमि की शानदार केमिस्ट्री फिल्म को एक नया और मॉडर्न रूप देती है। पूजा एंटरटेनमेंट इससे पहले ‘बीवी नंबर 1’ और ‘हीरो नंबर 1’ जैसी हिट फिल्में दे चुकी है। उल्लेखनीय है कि अर्जुन की पिछली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ थी, जिसमें वे पहली बार विलेन के रोल में दिखे थे। रकुल की पिछले साल जैकी भगनानी के साथ शादी हुई थी। भूमि की पिछली फिल्म पिछले साल आई ‘भक्षक’ थी।
‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर में राम चरण के कई अवतार दिखेतेलुगु सुपरस्टार राम चरण साल 2025 की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज गुरुवार (2 जनवरी) को मूवी का ट्रेलर दिल राजू के यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया गया है। इसमें राम चरण के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं। ट्रेलर में राम चरण के कई अवतार देखने को मिलते हैं। उनका हर नया लुक एक्साइटमेंट बढ़ाता है।
कभी अफसर तो कभी गांव के किसान की भूमिका में देसी अवतार में एक्टर छाप छोड़ रहे हैं। इसमें राम चरण का डबल रोल है। उनका एक रोल नेता का है और दूसरा आईएएस ऑफिसर का। आईएएस ऑफिसर बनकर वो राजनीति में होने वाले करप्शन के खिलाफ लड़ेंगे। इसके साथ ही इसमें राम चरण जमकर एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे सभी के होश उड़ गए हैं। आपको बता दें इसका अभी सिर्फ तेलुगु भाषा में ट्रेलर रिलीज हुआ है।
हिंदी वर्जन का ट्रेलर रिलीज होना अभी बाकी है। फिल्म का डायरेक्शन एस शंकर ने किया है। उन्होंने तमिल में ‘रोबोट’ जैसी फिल्में बनाई है। राम चरण इससे पहले ‘RRR’ जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आए थे। इसके डायरेक्टर राजामौली थे। इस मूवी के बाद राम चरण ‘आचार्य’ में दिखे थे लेकिन, फिल्म नहीं चली। इसमें राम चरण के पिता चिरंजीवी भी थे।