क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहने वाले 5 खिलाडी, महेंद्र सिंह धोनी भी हैं लिस्ट में

क्रिकेट में ऐसे कई दिग्गज हैं जो अपने दम पर मैच को अंत तक लेकर गए और मैच जिताए, जैसे कि धोनी को मैच फिनिशर के नाम से जाना जाता हैं क्योंकि अधिकतर देखा गया कि भारतीय टीम को जीत के पास ले जाने में महेंद्र सिंह धोनी ने बल्ले का कमाल दिखाया और विजेता होकर नॉटआउट रहते हुए पवेलियन लौटे। हर बल्लेबाज चाहता है कि मैच की अंतिम बॉल तक बिना आउट हुए खेलता रहे। लेकिन ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल होता हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे खिलाडियों के बारे में जो सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहे। तो आइये जानते हैं उन खिलाडियों के बारे में...

* एमएस धोनी (120 बार) :

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का बेस्ट फिनिशिर यूं ही नहीं कहा जाता है। विकेट कीपर बल्लेबाज धोनी सबसे ज्यादा बार नॉट आउट होने के मामले में नंबर वन पर हैं। धोनी 120 बार नॉट आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके धोनी 16 बार नॉट आउट रहे हैं। वहीं वनडे में 71 और टी20 में 33 बार नॉट आउट रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में नाबाद पवेलियन लटते ही धोनी ने मुथैया मुरलीधरन (119) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

* मुथैया मुरलीधरन(119 बार) :

श्रीलंका के सबसे महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद रहने वाले खिलाड़ी हैं। मुथैया मुरलीधरन इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 119 बार आउट हुए बिना पवेलियन लौटे हैं। मुथैया मुरलीधरन टेस्ट में 56 और वनडे क्रिकेट में 63 बार नॉट आउट रहे। वैसे मुथैया मुरलीधरन को उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा दुनिया उनकी गेंदबाजी के लिए जानती है।

* शॉन पोलक (113 बार) :

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान अपनी बल्लेबाजी के अलावा स्विंग गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते थे। पोलाक ने टेस्ट में 2 शतक और वनडे में 1 शतक बनाया है। पोलाक टेस्ट में 39 बार, वनडे में 72 बार और टी20 में एक बार नॉट आउट रहे हैं। कुल मिलाकर सबसे ज्यादा बार नॉट रहने के मामले में पोलाक तीसरे नंबर पर आते हैं।

* चामिंडा वास(108 बार) :

लगभग डेढ़ दशक तक श्रीलंकाई तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करने वाले चामिंडा वास इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। एक बेहतरीन गेंदबाज रहे चामिंडा वास ठीक ठाक बल्लेबाजी भी कर लेते थे। चामिंडा वास टेस्ट में 35, वनडे में 72 और 1 बार टी20 मैच में नाबाद लौटे। यानी वो कुल 108 मौकों पर बिना आउट हुए पवेलियन लौटे।

* स्टीव वॉ :

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज स्टीव वॉ को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नॉटआउट रहने वाले खिलाड़ियों पांचवें नंबर पर हैं। स्टीव वॉ अपने पूरे करियर के दौरान 104 बार नॉटआउट रहे हैं। वह वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में 58 और टेस्ट क्रिकेट में 46 बार नॉट आउट रहे।