2 News : पिता का मजाक उड़ाने पर मसाबा ने रमीज को पढ़ाया पाठ, नाना ने वीडियो शेयर कर शख्स से मांगी माफी

एक्ट्रेस नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स की बेटी मसाबा पॉपुलर सेलिब्रिटी डिजाइनर हैं। मसाबा अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। फिलहाल उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर रमीज राजा पर गुस्सा निकालते हुए उन्हें नसीहत दी है। रमीज हाल ही में एक शो के दौरान रिचर्ड्स के रंग को लेकर किए गए भद्दे कमेंट पर हंसते हुए दिखे। मसाबा इस बात से काफी खफा हैं।

मसाबा ने लिखा, “डियर रमीज राजा सर आपके पास ग्रेस नहीं है जो बहुत कम लोगों के पास होता है। मेरे पापा, मां और मेरे पास तो है, लेकिन आपके पास नहीं। पाकिस्तान में नेशनल टीवी पर आपको उस बात पर हंसते हुए देखकर दुख हो रहा है, जिस पर लगभग 30 साल पहले दुनिया ने हंसना बंद कर दिया था। भविष्य में कदम बढ़ाएं। हम तीनों यहां सिर उठाकर हैं।

दरअसल एक शो के दौरान होस्ट एक कॉमेडियन से पूछते हैं कि क्या वह क्रिकेट देखती हैं तो इस पर वह कहती हैं, मैं क्रिकेट मैच देखती हूं और मेरा दिल तब बहुत टूटा था जब विवियन, नीना गुप्ता के साथ रिलेशनशिप में थे। मैंने तब कुछ लाइन्स लिखी थी कि जो लड़कियां खुद को कहती हैं मलिका ए आलिया, उनको फिर मिलता है कालिया। शो में मौजूद रमीज इस जोक पर जोर से हंस पड़े।

कुछ दिनों पहले इसी तरह पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि मेरी राय में, हमारा वास्तव में खिलाड़ियों को सुधारने और आगे बढ़ाने का इरादा नहीं है। ऐसा कभी नहीं होगा जैसे अगर आपको लगता है कि मैं एक अच्छे स्वभाव वाले और नैतिक बच्चे के लिए ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा। तो आपको पहले अपने इरादों को मजबूत करना होगा। हालांकि बवाल मचने पर रज्जाक ने अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी।

नाना पाटेकर ने शख्स को मारा था थप्पड़, अब ऐसे दी सफाई

एक्टर नाना पाटेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक लड़के को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद नाना को खूब ट्रोल किया गया। फैंस ने नाना की इस हरकत के लिए उन्हें खरी-खोटी सुनाई। हालांकि अब नाना ने इस बात पर सफाई भी दी है। फैंस की बातों से परेशान होकर नाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है।नाना ने बताया कि मूवी में इस तरह का सीन है। उसी की शूटिंग के दौरान यह शख्स अचानक से उनके पास पहुंच गया जिसे उन्होंने टीम का हिस्सा समझकर सिर पर थप्पड़ जड़ दिया। बाद में समझ आया कि यह शख्स कोई और था।

उन्होंने कहा कि हमने कभी भी किसी को फोटो के लिए ना नहीं बोला, यहां कई सारे लोगों ने हजारों फोटो खींचे भी होंगे घाटों पर और सड़कों पर लेकिन यह गलती से हो गया हमको मालूम नहीं वो कहां से आया अगर कोई गलतफहमी है तो माफ कर दो भाई हम ऐसे किसी को मारते नहीं आज तक ऐसा हमने किया नहीं। दूसरी ओर, उस युवक ने खुद को नाना का बहुत बड़ा फैन बताया है। उसका कहना है कि उसकी काफी बेइज्जती हुई और थप्पड़ के बाद किसी ने उसे दोबारा नहीं बुलाया।