2 News : शाहरुख-दीपिका सहित इन सितारों ने पार्टी में जमाया रंग, मनोज बाजपेयी को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

हाल ही मुंबई के एक रेस्टोरेंट में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे। हालांकि यह पता नहीं चला कि पार्टी की मेजबानी किसने की, लेकिन इन सभी सितारों को एक साथ देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए। इनकी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। बता दें कि इस साल दो सुपरहिट फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ दे चुके शाहरुख खान ने ‘डंकी’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया।

शाहरुख काले सूट में जंच रहे थे और उनके बाल एक छोटी सी पोनीटेल में बंधे थे। पार्टी में शाहरुख की पत्नी गौरी और बेटी सुहाना भी शामिल हुईं। वे काले रंग में ट्विनिंग करती दिखीं। गौरी ने काली पतलून के साथ प्रिंटेड काली शर्ट पहनी थी, जबकि सुहाना धारीदार पैंट के साथ काले टॉप में थीं। दीपिका लाल बॉडीकॉन ड्रेस में बिजली गिरा रही थीं। उन्होंने ड्रेस को लाल हील्स और लाल लिपस्टिक के साथ पेयर किया था।

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भूरे रंग की जैकेट में थे, जिसे उन्होंने काली टी-शर्ट और काली पैंट के साथ पेयर किया था। करण ने वाइन रंग की जैकेट और मैचिंग पतलून को चुना। इस मौके पर सुनील शेट्टी, मनीष मल्होत्रा, रकुलप्रीत सिंह, चंकी पांडे, भावना पांडे और जैकी भगनानी भी नजर आए।

मनोज ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को दी जानकारी

एक्टर मनोज बाजपेयी जबरदस्त प्रतिभा के धनी हैं। वे कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाकर खुद को साबित कर चुके हैं। मनोज ने करिअर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'स्वाभिमान' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'बैंडिट क्वीन' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। साल 1998 में आई 'सत्या' से उन्हें खास पहचान मिली।

इस बीच मनोज को ओवर द टॉप (OTT) पर रिलीज हुई उनकी दो फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। मनोज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर फैंस को यह खुशखबरी दी है। मनोज ने बताया कि वे 'गुलमोहर' और 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के लिए बेस्ट एक्टर चुने गए। उन्होंने खुद की फोटो शेयर कर लिखा 'बॉलीवुड हंगामा OTT इंडिया फेस्ट 2023 में दो अविश्वसनीय फिल्मों 'गुलमोहर' और 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (मूल फिल्म) का पुरस्कार प्राप्त किया।

मेरे सह-कलाकारों को बहुत-बहुत धन्यवाद, आपकी प्रतिभा हर दृश्य का सार थी। हमारे काम को स्वीकार करने और सभी प्रयासों को सार्थक बनाने के लिए दर्शकों का हमेशा आभारी हूं'। इसके बाद उन्होंने ‘गुलमोहर’ के डायरेक्टर राहुल चित्तैला और ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के निर्देशक अपूर्व सिंह करकी को थैंक्स बोला। उल्लेखनीय है कि 'गुलमोहर' मार्च में डिज्नी प्लस हॉटस्टार और 'सिर्फ एक बंदा काफी है' मई में जी5 पर रिलीज हुई थी।