सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उड़ाया था भोजपुरी भाषा का मजाक, मनोज तिवारी दर्ज करेंगे एफआईआर

सलमान खान के शो बिग बॉस-11 में अपनी फिल्म ‘अय्यारी’ के प्रमोशन के लिए मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे। जब मनोज बाजपेयी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म का डायलॉग भोजपुरी भाषा में बोलने के लिए कहा तो सिद्धार्थ ने बहुत मुश्किल से डायलॉग तो बोल दिया लेकिन उन्होंने कहा कि भोजपुरी बोलते हुए उन्हें लैटरीन वाली फीलिंग आई।

इस टिप्पणी की निंदा करते हुए नीतू ने ट्विटर पर लिखा था कि , "बहुत निराशा हुई, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जिन्हें कई बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला, जिसने फिल्म उद्योग के बाहर का होकर भी अपना नाम बनाया, आप इस तरह के शब्दों का राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर भोजपुरी का अपमान करने के लिए ऐसे ही इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं हैरान हूं। भला कैसे आपको भोजपुरी बोलने में लैट्रीन वाली फीलिंग आ सकती है। आपको शर्म आनी चाहिए।"

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर मुश्किल में फंस चुके हैं। इस बार कोई और नहीं बल्कि मशहूर भोजपुरी एक्टर और दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सिद्धार्थ के खिलाफ एफआरआई दर्ज करने की बात कही है। दरअसल, हाल ही में सिद्धार्थ सलमान खान के 'बिग बॉस' के 11वें सीजन के शो पर अपनी फिल्म 'अय्यारी' के प्रमोशन के लिए गए हुए थे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ ने भोजपुरी भाषा के लिए कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे भोजपुरी सिनेमा में अच्छा खासा रोष देखने को मिल मिला था।

मैं बहुत शॉक हुआ हूं: मनोज तिवारी

इस मामले में अब मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं बहुत शॉक हुआ हूं। 22 करोड़ लोगों की भाषा के साथ आप इस तरह से मजाक नहीं कर सकते हैं। यह बहुत गलत बात है। अपने देश की भाषा की इज्जत करनी चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं सोचता था कि सिद्धार्थ एक अच्छा एक्टर हैं, लेकिन उसने मेरा दिल दुखाया है। उनको अपने इस व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। मुझे लगता है कि कल तक उन पर पटना, बनारस, कोलकत्ता और मुंबई में 3 या 4 एफआईआर हो जाएगी।'

सिद्धार्थ ने पहले ही मांग ली थी माफी

वैसे आपको याद दिला दे कि सिद्धार्थ ने भोजपुरी भाषा का मजाक उड़ाने के लिए पहले से ही माफी मांग ली थी, लेकिन लगता है कि मनोज तिवारी फिलहाल उन्हें माफ करने के मूड में नहीं हैं। दरअसल, मनोज तिवारी से पहले इस मामले में एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने सिद्धार्थ को ट्विटर पर जमकर लताड़ा था, जिसके बाद सिद्धार्थ ने अपने इस कमेंट के लिए माफी मांग ली थी।