2 News : मनोज ने ठुकराई थी ‘रंग दे बसंती!’ दी यह मजेदार रिएक्शन, वर्जिनिटी से जुड़ी पोस्ट पर भड़कीं प्रियंका

मनोज बाजपेयी एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता है। घर में दूर-दूर तक कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं होने और छोटी सी जगह से वास्ता रखने के बावजूद मनोज ने दिखा दिया कि अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो कोई बाधा आड़े नहीं आती। मनोज ने 90 के दशक में टीवी से एक्टिंग करिअर शुरू किया था। बाद में उन्होंने बड़े पर्दे की ओर रुख किया तथा सिनेमा की दुनिया में भी खुद को साबित करने में सफल रहे। मनोज ने अपने अब तक के करिअर में कई दमदार और यादगार किरदार निभाए हैं।

फिलहाल मनोज अपनी किसी आगामी फिल्म के बजाय किसी और कारण से लाइमलाइट में आ गए हैं। दरअसल सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के चलते मनोज का नाम सुर्खियों में आया है। साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म को आमिर के करिअर की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। इन दिनों इस मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर दावा चल रहा है कि आमिर से पहले ये फिल्म मनोज को ऑफर हुई थी और उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। खबर बहुत ज्यादा फैलने से मनोज से रहा नहीं गया और उन्होंने इस पर रिएक्शन दी है।

मनोज ने लिखा कि सोशल मीडिया पर इतना खाली लोटा लेकर बैठे हैं। मनोज ने लाफिंग कलर्स की एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में दावा किया गया है, “आमिर खान नहीं, बल्कि मनोज बाजपेयी रंग दे बसंती के लिए पहली पसंद थे, प्रोड्यूसर ने 18 साल बाद कहा। फिल्म में छह साल की देरी हुई क्योंकि मनोज कोई जवाब नहीं दे रहे थे, जिसकी वजह से कास्ट, शेड्यूल और तकदीर बदल दी।” मनोज ने इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, “और ये कहने वाला प्रोड्यूसर कौन है? नाम तो बता!! एसएम पर इतने खाली लोटा लेकर बैठे हैं।”

फैंस भी मनोज की पोस्ट से सहमति जता रहे हैं। बता दें फिल्म के पटकथा लेखकों में से एक कमलेश पांडे ने यूट्यूब शो के लिए रविया सारदा से बातचीत के दौरान मनोज को लेकर यह दावा किया है। ‘रंग दे बसंती’ लापरवाह दोस्तों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विद्रोही हो जाते हैं और भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सरकार से कठोर कदम उठाते हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ऐसे कंटेंट को क्रॉस-चेक करने के लिए एक मिनट लें…

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर 'द ब्रीफ इंडिया' की एक पोस्ट के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की है जिसमें उनके नाम से एक गलत कोट दिया गया था। इसमें लिखा था, “पत्नी के रूप में वर्जिन लड़की की तलाश मत करो। अच्छे संस्कार वाली महिला को पाओ। वर्जिनिटी एक रात में खत्म हो जाती है लेकिन मैनर्स हमेशा के लिए रहते हैं।” अब प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्ट की आलोचना करते हुए लिखा, “यह मैं नहीं हूं, मेरा कोट या मेरी आवाज नहीं है।

सिर्फ इसलिए कि यह ऑनलाइन है, इसका मतलब यह नहीं है कि यह सच है। फर्जी कंटेंट बनाना अब वायरल होने का एक आसान तरीका बन गया है।” प्रियंका ने अपने फॉलोअर्स से अपील की कि वे ऑनलाइन देखे गए कंटेंट पर विश्वास करने या उसे शेयर करने से पहले गंभीरता से सोचें। उन्होंने लिखा, “इस दावे से जुड़े कोई भी लिंक या 'सोर्स' या ऑनलाइन कुछ भी नहीं हैं। ऐसे कंटेंट को क्रॉस-चेक करने के लिए एक मिनट लें और स्क्रॉल करने के बाद जो कुछ भी आप पढ़ते हैं उस पर विश्वास न करें। ऑनलाइन सुरक्षित रहें।”

इस बीच प्रियंका की हॉलीवुड मूवी 'हेड्स ऑफ स्टेट' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। 'हेड्स ऑफ स्टेट' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने वाला है। इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म को आप 2 जुलाई से देख सकते हैं। फिल्म से प्रियंका की नई झलक भी सामने आ गई है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है। प्राइम वीडियो ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, “शांत रहें और उनके आने तक का इंतजार करें।” इदरीस एल्बा, जॉन सीना, जैक क्वैड, पैडी कॉन्सिडाइन, स्टीफन रूट और कार्ला गुगिनो भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का डायरेक्शन इल्या नाइशुलर ने किया है।