अमेज़न प्राइम पर इस दिन से स्ट्रीम होगी मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी की जासूसी थ्रिलर ‘द फैमिली मैन 3’

चार सालों की लंबी प्रतीक्षा के बाद अब द फैमिली मैन के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी की बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर द फैमिली मैन सीज़न 3 21 नवंबर 2025 से स्ट्रीम की जाएगी। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर शो का नाम ट्रेंड करने लगा है और फैंस के बीच नया जोश देखने को मिल रहा है।

प्राइम वीडियो की पुष्टि से मचा उत्साह


पिछले कुछ महीनों से इस सीरीज़ की रिलीज़ को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर इसका पोस्टर और रिलीज़ डेट जारी कर दी है। शो के मुख्य कलाकार मनोज बाजपेयी ने भी सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा — “श्रीकांत तिवारी वापस आ रहे हैं, और इस बार मिशन और भी बड़ा है।”

दमदार जासूसी कहानी में नया मोड़


राज और डीके के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ एक बार फिर दर्शकों को रोमांच, रहस्य और इमोशन्स से भरपूर कहानी दिखाने जा रही है। इस सीज़न में श्रीकांत तिवारी एक नए मिशन पर होंगे, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यक्तिगत संघर्षों दोनों से जुड़ा होगा। पहले दो सीज़नों की तरह इस बार भी कहानी आम आदमी और एजेंट के दोहरे जीवन के इर्द-गिर्द घूमेगी, लेकिन और अधिक पेचीदगी और एक्शन के साथ।

मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी की जोड़ी फिर करेगी कमाल

मनोज बाजपेयी के श्रीकांत तिवारी का किरदार अब तक का सबसे चर्चित डिजिटल किरदार बन चुका है। वहीं, शारिब हाशमी एक बार फिर जे.के. तलपड़े के रूप में उनकी टीम के अहम सदस्य के तौर पर दिखाई देंगे। दोनों कलाकारों की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा रही है, और इस बार भी उनके संवाद और तालमेल शो का मुख्य आकर्षण रहेंगे। प्रियामणी, श्रेया धनवंतरी, अशलेषा ठाकुर और गुल पनाग जैसे कलाकार भी अपनी-अपनी भूमिकाओं में फिर से लौट रहे हैं।

निर्देशन और निर्माण में नया विस्तार

राज और डीके ने अपने बैनर D2R फिल्म्स के तहत द फैमिली मैन 3 का निर्माण किया है। इस बार कहानी के लेखन में सुमन कुमार और डायलॉग्स में सुमित अरोड़ा ने भी योगदान दिया है। निर्देशन में इस सीज़न में तुषार सेठ भी शामिल हुए हैं, जिनके जुड़ने से कहानी में एक नया विज़ुअल टच और आधुनिकता देखने को मिलेगी।

वैश्विक स्तर पर होगा प्रसारण

द फैमिली मैन 3 को भारत सहित दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में एक साथ रिलीज़ किया जाएगा। अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसे अपनी 2025 की प्रमुख वेब सीरीज़ में शामिल किया है। पहले दो सीज़नों की अपार सफलता के बाद उम्मीद है कि तीसरा सीज़न भी दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा और भारतीय वेब कंटेंट को नई ऊंचाई देगा।

फैंस के लिए नया रोमांचक अध्याय

शो के ट्रेलर में जिस तरह के एक्शन सीक्वेंस और रहस्यमयी दृश्यों की झलक दिखाई दी है, उससे साफ है कि यह सीज़न और भी ज़्यादा इमोशनल और इंटेंस होने वाला है। श्रीकांत तिवारी के नए मिशन में कई पुराने किरदारों की वापसी के साथ कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे, जो कहानी को और दिलचस्प बनाएंगे।

21 नवंबर से द फैमिली मैन सीज़न 3 का प्रसारण अमेज़न प्राइम वीडियो पर शुरू होगा। दर्शकों के लिए यह एक बार फिर वही परिचित रोमांच लेकर आने वाला है, जिसने भारतीय वेब सीरीज़ की परिभाषा ही बदल दी थी।