BB 17 फेम एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा के पिता का निधन, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, कजिन सिस्टर ने जताया दुख

‘बिग बॉस 17’ फेम एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा (34) और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मनारा के पिता रमन राय हांडा ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मनारा पिता की मौत से टूट गई हैं। हांडा ने सोमवार (16 जून) को अंतिम सांस ली। हांडा एक नामी वकील थे जो दिल्ली हाईकोर्ट में काम करते थे। इस खबर से मनारा के करीबी रिश्तेदार और उनके दोस्त सदमे में हैं। हालांकि उनके निधन का असली कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन वो लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। मनारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर पिता के निधन की जानकारी दी।

मनारा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “बहुत गहरे दुख और उदासी के साथ हम सूचित करते हैं कि 16 जून 2025 को हमारे प्यारे पिता का स्वर्गवास हो गया। वे हमारे परिवार का मजबूत स्तंभ थे। 18 जून 2025 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अंबोली स्थित क्रीमेटोरिअम ग्राउंड में उनका अंतिम संस्कार होगा।” मनारा की एक और कजिन सिस्टर एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने भी निधन पर दुख जताया है।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान मीरा ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए इस खबर पर दुख व्यक्त किया। मीरा ने कहा कि मुझे ये पता था कि अंकल बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन ये नहीं पता था कि ऐसा कुछ हो जाएगा। पहले तो वो ठीक थे लेकिन असल में क्या हुआ ये मुझे नहीं पता। लेकिन ये बेहद दुखद है। हमारी फैमिली एक-दूसरे से काफी क्लोज थी। माता-पिता को खोना वाकई बेहद दुखद होता है। उनकी बेटियों मन्नारा और मिताली का बॉन्ड उनसे काफी स्ट्रॉन्ग था। हमारा परिवार इस खबर से काफी दुखी है।

मनारा ने साल 2014 में इस फिल्म से की थी एक्टिंग की दुनिया में एंट्री

बता दें कि मनारा का असली नाम बार्बी हांडा है। उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने पर अपना नाम बदल लिया था। मनारा दिग्गज एक्ट्रेस प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की कजिन सिस्टर हैं। मनारा की मां कामिनी चोपड़ा, प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा की बहन हैं। जब मनारा ‘बिग बॉस’ में शिरकत कर रही थीं तब प्रियंका ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनका खुलकर सपोर्ट किया था। मनारा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2014 में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘जिद’ से अपने करिअर की शुरुआत की थी।

मनारा हिंदी के साथ तेलुगु, कन्नड़, तमिल, पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने रियलिटी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स – अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2’ में भी हिस्सा लिया, लेकिन बीच में ही शो छोड़ दिया। उन्हें अब ‘ओही चन्न ओही रातां’ नाम की पंजाबी फिल्म में देखा जाएगा।