‘हीरामंडी’ फेम मनीषा कोइराला ने माना, हमेशा गलत पुरुषों के प्यार में पड़ीं, आस-पास अनावश्यक लोगों को किया इकट्ठा

अभिनेत्री मनीषा कोइराला (53) ने 90 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में कदम रखा था। मनीषा ने उस दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में देकर अपनी समकालीन एक्ट्रेसेज को तगड़ी टक्कर दी। मनीषा हर प्रकार के रोल में खुद को साबित करती गईं। उनकी मासूमियत और खूबसूरती ने लोगों को दीवाना बना दिया। मनीषा ने लंबे ब्रेक के बाद शानदार वापसी की है। वह पिछले दिनों संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ से एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।

मनीषा ने इसमें क्रूर ‘मलिकाजान’ की भूमिका निभाई, जो हर रिश्ते में जहरीलापन लाती हैं। हालांकि असल जिंदगी में मनीषा को जहरीले रिश्तों का खमियाजा भुगतना पड़ा है। मनीषा ने फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने हमेशा 'गलत लोगों' को डेट किया और इस बात पर विचार किया कि वह पिछले रिश्तों में रेड फ्लैग को नजरअंदाज क्यों करती थीं।

मनीषा ने कहा कि मैंने जांच की है कि मैं केवल गलत पुरुषों के प्यार में क्यों पड़ी। मुझे आश्चर्य होता था कि मैं ऐसा बार-बार क्यों कर रही हूं या क्या मेरे साथ कुछ गड़बड़ है कि मैं कमरे में सबसे परेशान व्यक्ति की ओर आकर्षित हो रही हूं। मैंने सोचा कि सबसे पहले मुझे उस चीज पर काम करना होगा जो मुझे परेशान कर रही है मैं अब 5-6 साल से सिंगल हूं और मैं घुलने-मिलने के मूड में नहीं हूं क्योंकि मुझे अब भी लगता है कि मुझे खुद पर बहुत काम करने की जरूरत है।

विवेक मुशरान और नाना पाटेकर से जुड़ा था मनीषा कोइराला का नाम

मैं बॉलीवुड में एक बाहरी व्यक्ति थी, मैं नेपाल से आई थी और किसी को नहीं जानती थी। मैं अभी-अभी स्कूल से निकली थी और सही या गलत नहीं जानती थी। मुझे लगा कि अकेलापन एक प्रेमी या साथी भर देगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। मुझे अकेले न रहने का एक रचनात्मक तरीका मिल गया।

वे रिश्तों के बारे में मुझे कैंडललाइट डिनर पर ले जाने के बारे में इतनी रोमांटिक बातें करते थे और मुझे आश्चर्य होता था कि ऐसा कब हुआ हर बार एक लाल झंडी होती थी, लेकिन फिर मैं माफ कर देती और आगे बढ़ जाती समय और उम्र के साथ मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने आस-पास बहुत सारे अनावश्यक लोगों को इकट्ठा कर लिया है। मनीषा का नाम अभिनेता विवेक मुशरान के साथ जुड़ा था। मनीषा की पहली फिल्म विवेक के साथ ही सौदागर थी।

विवेक से ब्रेकअप के बाद मनीषा खुद से 20 साल बड़े दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर के करीब आईं। प्यार में बार-बार धोखा मिलने के बाद उन्होंने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की, जो बमुश्किल 2 साल चली। बाद में मनीषा के कैंसर भी हो गया था, जिसे उन्होंने अपने जज्बे से मात दे दी।