कंगना रनौत की हालिया प्रदर्शित फिल्म के तीन दिन बाद ही इस फिल्म के डिजिटल राइट्स बेचे जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं। समाचारों के अनुसार मणिकर्णिका के डिजिटल राइट्स 30 करोड़ में बिके हैं। यह हिन्दी सिनेमा की दूसरी ऐसी महिला प्रधान फिल्म बन गई है जिसके अधिकारों को इतने महंगे दामों में खरीदा गया है। इससे पहले आलिया भट्ट अभिनीत ‘राजी’ के अधिकार 38 करोड़ में बिके थे।
इस मामले में वैसे तो अभी तक अव्वल नम्बर पर दीपिका पादुकोण हैं जिनकी पिछली फिल्म ‘पद्मावत’ के डिजिटल राइट्स को 45 करोड़ में बेचा गया था। पर यह अकेली नायिका प्रधान फिल्म नहीं थी, दूसरे इस फिल्म के अधिकारों को इतना अधिक पैसा रणवीर सिंह की खातिर मिला था जिन्होंने इसमें अलाउद्दीन खिलजी के पात्र को बेहतरीन तरीके से निभाया था। हिन्दी फिल्मों में गत वर्ष सबसे महंगे दामों में आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और सलमान खान की ‘रेस-3’ के अधिकार बिके थे। इन दोनों ही फिल्मों के लिए 75-75 करोड़ की राशि दी गई थी। भारतीय सिनेमा में डिजिटल राइट्स को सर्वाधिक कीमतों में बेचे जाने के मामले में रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ सबसे महंगी बिकी फिल्मों में है।
इस फिल्म के अधिकारों को 110 करोड़ में बेचा गया था। और अब सुनने में आ रहा है कि निर्देशक एस.एस. राजामौली की आगामी फिल्म ‘ट्रिपल आर’ जिसकी शूटिंग अभी चल रही है भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसके डिजिटल राइट्स फिल्म पूरी होने और प्रदर्शित होने से पूर्व ही 132 करोड़ में बेचे गए हैं। कंगना रनौत की हालिया प्रदर्शित मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम ने 30 करोड़ में खरीदे हैं।