ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठाने वालों पर भड़कीं मलाइका, स्कर्ट और नेकलाइन की लंबाई से महिलाओं को करते हैं जज

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी कोई ड्रेस पहनती हैं तो उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो जाती। मलाइका को अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से कई बार ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। हालाकि, मलाइका को ट्रोलर्स की परवाह नहीं है। उन्होंने एक इंटरव्यू में गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि लोग उन्हें उनके ड्रेसिंग सेंस के कारण कटघरे में खड़ा कर देते हैं। मलाइका ने साफ तौर पर कहा कि मैं उन लोगों के हिसाब से नहीं जी सकती जिन्हें सिर्फ मेरे नेकलाइन से सरोकार है।

मलाइका ने कहा कि क्या पहनना है और क्या नहीं, यह उनकी निजी पसंद है और बेहद निजी मामला है। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि महिलाओं को अक्सर उनकी स्कर्ट और नेकलाइन की लंबाई से आंका जाता है, जो गलत है।

मलाइका ने कहा कि ड्रेसिंग एक व्यक्ति की बहुत ही व्यक्तिगत पसंद होती है, मैं इसे किसी पर थोपती नहीं हूं और सामने वाले से भी यही उम्मीद करती हूं। मलाइका ने तो यहां तक ​​कह दिया कि वह मूर्ख नहीं हैं और वह अच्छी तरह जानती हैं कि उन्होंने क्या पहना है।

Diva Of The Year अवार्ड से नवाजा

आपको बता दे, मलाइका अरोड़ा को दादा साहब फाल्के एक्सिलेंस अवॉर्ड (Dadasaheb Phalake Excellence Awards) में Diva Of The Year अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर मलाइका अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत में फैशन और स्टाइलिंग के साथ-साथ अवार्ड्स को लेकर भी खुलकर बातचीत की। फैशन और स्टाइलिंग से जुड़े सवाल पर मलाइका कहती हैं कि हमें इस तरह तैयार करने का और फैशन आईकॉन बनाने का पूरा क्रेडिट हमारे स्टाइलिस्ट हो जाता है।

मलाइका आगे कहती हैं कि इससे पहले भी मैं दादा साहब फाल्के एक्सिलेंस अवॉर्ड का हिस्सा रही हूं। पिछली बार मुझे Fitness Icon Of The Year से सम्मानित किया गया था। अच्छा लगता है जब आपके टेलेंट को सराहा जाता है तो बहुत खुशी मिलती है।

आपको बता दे, मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने लव रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं। अक्सर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन न सिर्फ एक दूसरे के साथ स्पॉट किये जाते हैं बल्कि अक्सर ये लव बर्ड्स सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं।