बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को हाल ही में बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2023 में देखा गया और जैसा की हर बार होता इस बार भी मलाइका ने अपनी ड्रेसिंग सेंस से पूरी महफिल को अपने नाम कर लिया। मलाइका अरोड़ा को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना किसी के लिए भी मुश्किल है। अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस को एक बार फिर कहर ढाते देखा गया। इस अवार्ड फंक्शन में मलाइका ब्लैक डीप नेक सेक्विन गाउन में नजर आई। इस गाउन के साथ मलाइका ने बड़े से एमराल्ड और डायमंड का बना नेकलेस पहना था। मलाइका ने अपने इस कातिलाना लुक को पूरा करने के लिए अपने बालों को खुला रखा हुआ था। मलाइका अरोड़ा ने इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जमकर पोज दिए। यह अवार्ड फंक्शन बीते शुक्रवार यानी 24 फरवरी को आयोजित किया गया था।
फैंस मलाइका के वीडियो और फोटो देख कर काफी इम्प्रेस हैं और पूछ रहे हैं कि क्या मलाइका की उम्र नहीं बढ़ती हैं? कुछ का कहना है कि 90s से लेकर आज 2023 तक मलाइका एक जैसी ही दिखती हैं। एक यूजर ने लिखा- 49 की उम्र कोई इतना फिट कैसे हो सकता है? दूसरे ने लिखा- इनकी उम्र क्या है? इनकी उम्र कभी बढ़ती ही नहीं।