90 के दशक की लोकप्रिय अदाकारा महिमा चौधरी ने अभिनेता संजय मिश्रा के साथ ‘दूसरी शादी’ कर मीडिया के सामने एक अनोखा अंदाज पेश किया। दोनों ने वरमाला डालकर पारंपरिक रस्मों को निभाया, जिससे फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर यह दूसरी शादी क्यों हो रही है। हालांकि, इस शादी का असली मकसद उनकी आगामी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का प्रमोशन है। यह फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, और गुरुवार को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया।
फिल्म का ट्रेलर और कहानी का ट्विस्ट
ट्रेलर में दिखाया गया है कि दुर्लभ प्रसाद (संजय मिश्रा) अपने बेटे की शादी कराने के लिए खुद शादी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। लड़की के परिवार की शर्त है कि घर में कोई महिला नहीं होगी, तो बेटी की शादी नहीं होगी। इसी परिस्थिति में महिमा चौधरी का किरदार एंट्री करता है। महिमा का किरदार नशे और मस्ती से भरा है – सिगरेट और शराब का सेवन करती हैं। दुर्लभ प्रसाद अपनी सूझबूझ से उन्हें नशे से दूर रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन ट्रेलर में अंत तक कई मजेदार और भावनात्मक ट्विस्ट आते हैं।
ट्रेलर के अंतिम हिस्से में ऐसा मोड़ आता है कि दुर्लभ प्रसाद और महिमा को अलग होना पड़ता है, और इसी वजह से बेटे की शादी भी प्रभावित होती है। ट्रेलर में कॉमेडी और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। फैंस का रिएक्शन
फिल्म के टीजर और पोस्टर पहले ही काफी पसंद किए गए थे। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने तारीफों की बौछार कर दी। फैंस लंबे समय से ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे और अब उनकी उत्सुकता पूरी हुई। ट्रेलर के अनोखे कॉन्सेप्ट और कलाकारों के बेहतरीन अभिनय ने फिल्म को रिलीज से पहले ही चर्चा में ला दिया है।