माही विज और जय भानुशाली 15 साल की शादी के बाद हुए अलग, तलाक की पुष्टि, कहा – कहानी में कोई विलेन नहीं

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल माही विज और जय भानुशाली ने अपने 15 साल लंबे वैवाहिक सफर को विराम दे दिया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर सेपरेशन की खबरों की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी कहानी में कोई विलेन नहीं है और यह निर्णय शांतिपूर्ण तरीके से लिया गया है।

जय-माही का साझा संदेश

सोशल मीडिया पोस्ट में जय और माही ने लिखा, “आज हम इस जीवन सफर में अलग होने का फैसला करते हैं। इसके बावजूद हम एक-दूसरे का साथ और सम्मान बनाए रखेंगे। शांति, विकास, दयालुता और इंसानियत हमेशा हमें मार्गदर्शन देती रहेंगी। हमारे बच्चे—तारा, खुशी और राजवीर—हमारे लिए हमेशा प्राथमिकता रहेंगे। हम उनके लिए बेहतरीन माता-पिता और सच्चे दोस्त बनेंगे और उनकी भलाई के लिए जो भी जरूरी होगा, करेंगे।”

उन्होंने आगे लिखा, “हम अलग रास्तों पर चलेंगे, लेकिन हमारी कहानी में कोई विलेन नहीं है। इस निर्णय में कोई नकारात्मक भावना नहीं है। कृपया नतीजे निकालने से पहले जान लें कि हमने ड्रामा से ज्यादा शांति और समझदारी को चुना है। हम एक-दूसरे की इज्जत करेंगे, सहयोग देंगे और हमेशा दोस्त बने रहेंगे। साथ ही हम आपसे भी सम्मान और प्यार की उम्मीद रखते हैं।”

शादी और परिवार का परिचय

जय और माही ने 2010 में शादी की थी। यह शादी समय के साथ काफी सुर्खियां बटोरती रही। कपल तीन बच्चों के माता-पिता हैं—दो बच्चे, खुशी और राजवीर, फोस्टर पेरेंट्स के रूप में हैं और 2019 में उनकी बेटी तारा का जन्म हुआ।

सोशल मीडिया और पेशेवर जीवन

माही और जय अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ रील्स और वीडियो साझा करते रहे हैं। माही इस समय टीवी शो ‘सहर होने को है’ में नजर आ रही हैं। तलाक को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थीं, लेकिन अब दोनों ने इसे आधिकारिक रूप से कंफर्म कर दिया है।

यह सेपरेशन दोनों के लिए व्यक्तिगत रूप से कठिन रहा होगा, लेकिन उनके संदेश से साफ है कि वे एक-दूसरे का सम्मान बनाए रखते हुए शांति और बच्चों की भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।