सुपरस्टार सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 शुरू से ही सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में लगातार कोई न कोई विवाद पैदा हो रहा है। अब प्रोड्यूसर-डायरेक्टर महेश भट्ट की एक हरकत पर लोग काफी नाराज हैं और नेटिजेंस लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में 74 वर्षीय महेश बेटी एक्ट्रेस पूजा भट्ट को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस के घर में पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने फीमेल कंटेस्टेंट मनीषा रानी के साथ कुछ ऐसा कर दिया जिससे लोग काफी असहज हो गए। क्लिप की शुरुआत महेश और मनीषा की एक-दूसरे को बधाई देने से होती है। जैसे ही मनीषा पैर छूती है, महेश उससे कहते हैं, कभी तौहीन मत करना मेरे ऐसी। बाद में, जब मनीषा कहती है कि वह उनसे मिलकर लकी महसूस कर रही है, तो महेश कहते हैं खामोशी में बातचीत करते हैं आइए।''
इसके बाद महेश इमोशनल होकर मनीषा के बालों और गालों को सहलाते हुए नजर आते हैं और दूर से ही किस करते हैं। इसके बाद महेश भट्ट बेबिका धुर्वे के साथ भी टची नजर आए। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ट्रोलर्स महेश भट्ट के खिलाफ कड़ी टिप्पणियां कर रहे हैं। एक ने तो उन्हें “ठर्की बुड्ढा तक कह डाला।
रणवीर, आलिया, करण का वीडियो हो रहा वायरलरणवीर सिंह और आलिया भट्ट ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज के बाद भी फिल्म का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर इन दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स रणवीर की एक हरकत से नाराज नजर आ रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में रणवीर, आलिया और डायरेक्टर करण जौहर एक साथ हैं। शुरुआत में रणवीर इतने ज्यादा एक्साइटेड हैं कि उनसे गलती से आलिया को धक्का लग जाता है।
आलिया पूरी तरह से हिल जाती हैं और रणवीर से कहती हैं कि ‘व्हाट्स रॉन्ग विद यू’। हालांकि ये कहते हुए उनके चेहरे पर स्माइल भी रहती है। रणवीर समेत आलिया और करण फुल मस्ती के मूड में दिखे। रणवीर कभी आलिया को घुमाते हैं तो कभी डांस कर रहे हैं। बहरहाल हम बताते हैं कि फिल्म ने अब तक कुल कितनी कमाई कर ली है। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
रिपोर्ट के अनुसार पांचवे दिन मंगलवार (1 अगस्त) को फिल्म ने 7.25 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद कुल आंकड़ा 60.17 करोड़ के लगभग हो गया है। फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 11.1 करोड़ की कमाई की थी। शनिवार को जहां 16.5 करोड़ का कारोबार किया, वहीं रविवार को 16.82 करोड़ कमाए। सोमवार को फिल्म ने 7.50 करोड़ जुटाए।