2 News : अदनान को पाकिस्तान ने नहीं दिया वीजा तो वीडियो कॉल पर ही देखा मां का जनाजा, भारतीय नागरिकता पर बोले ऐसा

पूर्व पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी (53) ने साल 2016 में अपने देश की नागरिकता छोड़कर भारत की नागरिकता ले ली थी। तब अदनान को पाकिस्तान में कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था। अदनान का परिवार पाकिस्तान में ही रहता है। हाल ही इंडिया टीवी में रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में पहुंचे अदनान ने बताया कि उनकी मां के इंतकाल के बाद भी पाकिस्तान ने उन्हें वीजा देने से साफ मना कर दिया था। वीजा न मिलने की वजह से उन्हें अपनी मां को वीडियो कॉल पर अंतिम विदाई देनी पड़ी।

अदनान की मां ने पिछले साल अक्टूबर में दुनिया को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उन्होंने वीजा के लिए एप्लाई किया, लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने उनकी रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया। अदनान ने कहा कि अक्टूबर 2024 में मां के इंतकाल के बाद पाकिस्तान जाकर उनके जनाजे में शामिल होना चाहता था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं करने दिया। मैंने वीजा के लिए एप्लाई किया, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने मना कर दिया। मैंने लिखा था कि मेरी मां का इंतकाल हो गया है और मुझे जनाजे में शामिल होना है, लेकिन मेरा वीजा रिजेक्ट कर दिया गया।

तब मैंने व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर अपनी मां का जनाजा देखा। कुछ दिनों पहले अदनान ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की जमकर सराहना की थी। इस पर उन्हें पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर ट्रॉल भी किया था।

मशहूर सिंगर अदनान सामी अब तक कर चुके हैं तीन शादियां

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी नागरिकता छोड़ने के बाद अदनान पर कई आरोप लगते रहे हैं। कई लोग तो यह भी कहते हैं कि उन्होंने पैसों के लालच में भारत की नागरिकता ली। अदनान ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैंने पैसों के लिए पाकिस्तानी नागरिकता नहीं छोड़ी। पाकिस्तान में मेरी करोड़ों की प्रॉपर्टी है जिसे छोड़कर मैं भारत आया और मैंने सबकुछ फिर से बनाया। एक आर्टिस्ट को सिर्फ प्यार और इज्जत चाहिए होती है और सिर्फ इस वजह से ही मैं भारत में बस गया। बता दें अदनान अपनी अद्भुत गायिकी के लिए जाने जाते हैं।

‘तेरा चेहरा’, ‘लिफ्ट करा दे’, और ‘माहीया’ जैसे हिट गानों के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास स्थान बनाया है। अदनान का जन्म 15 अगस्त 1971 को लंदन में हुआ था। अदनान की तीन शादियां हो चुकी हैं। सबसे पहले साल 1993 में ‘हीना’ फेम एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से उनका निकाह हुआ था। साल 1997 में तलाक हो गया। साल 2001 में सालाह गबादरी से शादी हुई और साल 2004 में वे अलग हो गए। साल 2010 में अदनान ने रोया फरयाबी के साथ तीसरी शादी की।