साउथ ऐक्टर महेश बाबू कोरोना संक्रमित, लोगों से की ये अपील

देश इस समय कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। बीते दिन यानी गुरुवार को 1 लाख से ज्यादा केस सामने आए। कोरोना की तीसरी लहर में ग्लैमर जगत के कई बड़े चेहरे भी चपेट में आ रहे हैं। अब साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू को कोरोना हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। महेश बाबू ने बताया कि उनमें हल्के लक्षण दिखे हैं जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।

महेश बाबू ने ट्वीट कर लिखा- 'मेरे सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों, सभी आवश्यक सावधानी बरतने के बावजूद हल्के लक्षणों के साथ मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है और मेडिकल नियमों का पालन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण कराएं। मैं उन सभी से आग्रह करता हूं जिन्होंने अपना वैक्सीनेशन नहीं कराया है तुरंत लगाएं क्योंकि इससे गंभीर लक्षणों और अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम हो जाता है। कृपया कोविड नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।' महेश बाबू आगे लिखते हैं, 'वापसी करने के लिए बेताब हूं।'

महेश बाबू एक सप्ताह दुबई में बिताने के बाद हाल ही में लौटे थे। वह न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुबई गए थे। वहां से अपनी फैमिली के साथ लौटने के बाद सभी ने कोरोना टेस्ट कराया है, जिसमें महेश बाबू कोरोना पॉजिटिव आए हैं और उनकी फैमिली की रिपोर्ट आना बाकी हैं। गौरतलब है कि महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर की बहन और ऐक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। शिल्पा शिरोडकर ने महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के साथ दुबई में वैक्सीन लगवाई थी।