महेश बाबू की 'एसएसएमबी 28' के बिके ओटीटी राइट्स, नेटफ्लिक्स ने इतने करोड़ में खरीदें

साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बन रही 'एसएसएमबी 28' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और श्रीलीला नजर आने वाली हैं कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'एसएसएमबी 28' के साउथ लेंग्वेज के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ रुपये अदा कर खरीद लिए है। हालांकि, अभी तक इसके हिंदी राइट्स नहीं बिके हैं। इसकी वजह है कि इसके हिंदी राइट्स को प्रोड्यूसर ने अपने पास रखा है।

आपको बता दे, साउथ एक्टर महेश बाबू एक बार फिर बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। हालाकि, बीते वर्ष एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने बॉलीवुड के लिए खुद को अफॉर्ड न कर पाने की बात कही थी। महेश बाबू ने कहा था कि उन्हें काफी फिल्मों के ऑफर आते रहते हैं। मगर उनको लगता नहीं है कि उनको हिंदी में कोई अफॉर्ड कर पाएगा। वो ऐसी इंडस्ट्री में काम करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद खूब हंगामा हुआ था। अब एक बार फिर एक्टर के हिंदी इंडस्ट्री में डेब्यू की खबरें जोरों पर हैं। वह एसएस राजामौली के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। एक मीडिया इंटरव्यू में खुद राजामौली ने इसका खुलासा किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विदेशी मीडिया से बात करते हुए एस एस राजामौली ने कहा कि उनकी अगली फिल्म महेश बाबू के साथ होगी। उनका मानना है कि वो तेलुगू के बड़े स्टार हैं। डायरेक्टर ने बताया कि ये इंडियाना जोन्स की तर्ज पर एक साहसिक फिल्म होगी। फिल्म में एक्टर को लेकर काफी एक्शन सीक्वेंस देखने के लिए मिलने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर, 2023 के बाद शुरू की जाएगी।