'महाभारत' में इंद्रदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर सतीश कौल का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

मशहूर टीवी सीरियल 'महाभारत' में इंद्रदेव की भूमिका निभाने वाले एक्टर सतीश कौल का 74 साल की उम्र आज सुबह निधन हो गया है। बता दें कि सतीश कौल काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले दिनों कोरोना की चपेट में भी आ गए थे। सतीश कौल ने करीब 300 फिल्मों में काम किया था जिनमें हिंदी और पंजाबी फिल्में शामिल थी। ‘महाभारत’, ‘सर्कस’ और ‘विक्रम बेताल’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में काम करने के बावजूद आज 74 वर्षीय सतीश कौल की जिंदगी बीमारी और फकीरी में गुजर रही थी।

लुधियाना में एक छोटे से मकान में रहने के लिए मजबूर सतीश कौल को हर महीने किराये के 7500 रुपये देने और अपनी दवाइयों के लिए लगने वाले पैसों के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी।

हाल ही में उन्होंने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात करते हुए कहा था, 'ऐसा नहीं है कि अपना सब कुछ गंवा देने के बाद और बीमार होने के बाद से मुझे लोगों से मदद हासिल नहीं हुई। कुछ साल पहले मुझे सरकारी मदद के तौर पर 5 लाख रुपये भी मिले थे, मगर धीरे-धीरे‌ सारे पैसे इलाज और दवाइयों में खर्च हो गये। उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन के चलते मेरी मुश्किलें कई गुना बढ़ गयीं हैं। मुझे घर के किराये, दवाइयों और राशन-पानी के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। उम्मीद है कि लोग मेरी मदद के लिए आगे आएंगे।'