बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को चाहने वालों की कभी कोई कमी नहीं रही। उनकी मुस्कान, अदाएं और डांस आज भी करोड़ों दिलों की धड़कन हैं। भले ही अब वह फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए वह अपने फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं। 90 के दशक में जब उनका करियर अपने चरम पर था, तब उनकी खूबसूरती और प्रतिभा के चर्चे हर तरफ होते थे। उन्हीं दिनों एक ऐसा दीवाना भी था, जो सिर्फ आम इंसान नहीं, बल्कि भारत का एक बेहद सम्मानित और मशहूर नाम था। यह शख्स इतना बड़ा फैन था कि माधुरी दीक्षित की एक फिल्म को 73 बार देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कर लेता था।
कौन था माधुरी दीक्षित का यह सुपरफैन?यह कोई और नहीं, बल्कि भारत के महान चित्रकार एम. एफ. हुसैन थे। हुसैन साहब ने जब माधुरी को पहली बार फिल्म हम आपके हैं कौन में देखा, तो वह उनके सौंदर्य और स्क्रीन प्रेज़ेंस से इतने प्रभावित हुए कि खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने उस फिल्म को अकेले ही 73 बार देखा! और सिर्फ देखा ही नहीं, बल्कि माधुरी के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को दर्शाने के लिए उन्होंने उनके साथ एक फिल्म गजगामिनी भी बना डाली। इस फिल्म को हुसैन ने डायरेक्ट किया और इसे कामना चंद्रा के साथ मिलकर लिखा था।
हुसैन का जुनून सिर्फ एक फैन की दीवानगी नहीं थाएम. एफ. हुसैन सिर्फ एक पेंटर नहीं थे, बल्कि भारतीय कला जगत का वो सितारा थे जिसने पेंटिंग्स के ज़रिए भारत की पहचान को वैश्विक मंच पर स्थापित किया। और जब ऐसा शख्स किसी अभिनेत्री का दीवाना हो जाए, तो वो सिर्फ आकर्षण नहीं, बल्कि प्रेरणा बन जाती है। माधुरी की अदाकारी और सुंदरता ने हुसैन को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने कई बार पूरा थिएटर सिर्फ खुद के लिए बुक किया, ताकि बिना किसी खलल के वह माधुरी की परफॉर्मेंस को निहार सकें।
माधुरी दीक्षित और गजगामिनीहुसैन की बनाई फिल्म गजगामिनी में माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह, और शबाना आज़मी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली, लेकिन यह अपने पीछे एक अनोखा सांस्कृतिक इतिहास और एक कलाकार के जुनून की मिसाल छोड़ गई।
आज भी दिलों की धड़कन हैं माधुरी9 जून 2011 को एम. एफ. हुसैन का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, लेकिन उनका माधुरी दीक्षित के प्रति प्यार और सम्मान आज भी लोगों को याद है। वहीं माधुरी दीक्षित आज भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं और उन्हें हाल ही में भूल भुलैया 3 में मंजुलिका के किरदार में देखा गया। फिलहाल उनके पास कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है, लेकिन उनके फैंस को उनके अगले कदम का बेसब्री से इंतज़ार रहता है।