गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अभिनेता कुणाल खेमू ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। अभिनेता कुणाल खेमू एक्सेल के साथ मिलकर बतौर डायरेक्टर के रूप में अपना डेब्यू करने वाले हैं। अभिनेता अपने डायरेक्टोरियल वेंचर का एलान अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्ट साझा कर किया है। साथ ही उन्होंने एक नोट भी लिखा है। इस नोट में अभिनेता ने लिखा, 'गणपति बप्पा मोरिया। जैसा कि सभी अच्छी चीजें उनके नाम से शुरू होती हैं। मैं इसको आप सभी को साझा करने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं सोच सकता। ये मेरे दिमाग में एक विचार के साथ शुरू हुआ, जो एक सपने में बदल गया जोकि मेरी उंगलियों से मेरे लैपटॉप पर शब्दों की भावना में बाहर आया और अब ये एक वास्तविकता बनने जा रहा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरी स्क्रिप्ट और मेरे इस आइडिया पर विश्वास करने और सिनेमा की दुनिया में इस रोमांचक यात्रा पर मेरे साथ साझेदारी करने के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट में रितेश, फरहान और रुचा को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आप सभी का आशीर्वाद और गणपति बप्पा का आशीर्वाद चाहता हूं। पेश है ‘मडगांव एक्सप्रेस’।
कुणाल खेमू के निर्देशन में बनने वाली मडगांव एक्सप्रेस का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।