पिछले 30 वर्षो में सिने जगत के तय नियमों को तोड़कर अपना परचम लहराने वालें आमिर खान का कहना है कि कुछ दशकों में भारतीय दर्शकों की सोच और समझ में काफी बदलाव आया है, जो सिने जगत के लिए काफी अच्छा है। उन्होंने कहा "मेरा मानना है कि पिछले 30 वर्षो में जब से मैं अभिनय जगत से जुड़ा हूं, दर्शकों की सोच और समझ बदली है। मैं जानता हूं कि अगर 'जो जीता वही सिकंदर' जैसी फिल्में आज बनाईं जाएं तो, बॉक्स ऑफिस पर हिट होंगी क्योंकि आज के दौर के दर्शक ऐसी ही फिल्में पसंद करते हैं। जब मैं फिल्म उद्योग में आया, तो मैं ऐसे प्रयोग करने वालों में अकेला ही था।"
उन्होंने कहा, "मैं ऐसी फिल्में करता था, जिन पर मुझे भरोसा था, लेकिन बाजार और कई अन्य लोग इस तरह कि फिल्मों पर विश्वास नहीं करते थे। कुछ ही लोग उसमें काम करते थे। मैं लगातार प्रवाह के विपरित दिशा में बह रहा था। अब समय बदल गया है। अब ऐसी फिल्मों को मुख्यधारा का सिनेमा कहा जाता है।"
ठुकराया था सुनील दत्त बनने का ऑफरआमिर खान ने बताया है, जब राजकुमार हिरानी ने उन्हें 'संजू' फिल्म का आइडिया सुनाया तो उन्हें पटकथा बहुत अच्छी लगी और उन्हें लगा कि उसे बहुत अच्छे तरीके से लिखा गया है। लेकिन जब उन्हें ऑफर मिला, तो वह इस फिल्म में लीड रोल करना चाहते थे। 'संजू' में अब सुनील दत्त की भूमिका परेश रावल निभा रहे हैं। आमिर ने आगे बताया ‘इसीलिए एक एक्टर के तौर पर, मैंने उनसे कहा कि संजय दत्त का किरदार बेहतरीन है और मेरे दिल को छू गया है। इसीलिए इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार के अलावा कोई और रोल नहीं निभा सकता, जोकि सही में मैं नहीं कर सकता था क्योंकि रणबीर कपूर इसे निभा रहे थे। इसीलिए मैंने कहा कि मुझे कोई और रोल ऑफर न करें।’ यही वजह थी कि फिर आमिर इस रोल को नहीं कर पाए। यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।
बता दें कि आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में बिजी हैं। इस फिल्म में आमिर खान, पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह जोड़ी कभी पर्दे पर साथ नजर नहीं आई है। आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा इस फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।