लिफाफे बनाकर 1 अरब से ज्यादा रूपए कमाती है लंदन की यह महिला

क्या आप इस बात को सच नहीं मान पा रहे, लेकिन यह सच है। लंदन में रहने वाली सारा डेविस ने इस बात को सच कर दिखाया है। सारा जब यॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थी, तभी उन्होंने सोचा था कि वो अपनी मातृभूमि छोड़ कर कही नहीं जाएंगी। तब उन्होंने एक छोटी सी क्राफ्ट कंपनी खोलेने की सोची थी । उन्होंने अपने बेडरूम से बिजनेस शुरू किया। अपनी कंपनी खोलने के बाद उन्होंने ऐसे ग्राहक ढूंढऩे शुरु किए जिन्हें अपने हाथ से बने हुए काड्र्स के लिए लिफाफे नहीं मिल पा रहे थे और उसके बाद उनके क्रिएटिव आइडिया ने उन्हें सफल उद्यमी बना दिया।

सारा डेविस जब भी लोगों को हैंड मेड कार्ड्स के लिए मनचाहे लिफाफे ढूंढते हुए देखती थी तब उनके दिमाग में यह आइडिया आया। उन्होंने एक एनवेलेपर बनाया जो किसी भी साइज के लिफाफे और कागज निकाल सकता है।

31 वर्षीय सारा का कहना है कि आसान आइडिया हमेशा बेस्ट होते हैं। सारा का मानना है कि ये एक मिथ है कि कोई व्यवसाय शुरु करने के लिए हजारों पाउण्ड आपकी जेब में होने चाहिए।

सारा ने ये बिजनेस तब शुरु किया था जब वो स्कूल में पढ़ती थी और आज उनका ऑफिस फ्लोरिडा में है जिसमें उनके अंडर में 60 लोग काम करते हैं। उन्होंने अब तक केवल 3 महीने की छुट्टी ली थी जब उनका बेटा ऑलिवर पैदा हुआ था। फिलहाल वह सालाना 11 मिलियन पाउण्ड कमाती हैं। रुपए में ये रकम 1 अरब से ऊपर है।