2 News : अथिया के फोटो देख मचल गया राहुल का मन, काजोल-कार्तिक सहित इन सितारों ने जीते OTT Play Awards

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल की शादी इसी साल जनवरी में धूमधाम से हुई थी। दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है। राहुल ने अथिया की तारीफ करते हुए एक कमेंट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। अथिया एथनिक लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।

उन्होंने ग्रीन कलर के पलाजो सेट को सी ग्रीन कलर के दुपट्टे से स्टाइल किया। एमरल्ड ज्वेलरी और बालों में गजरा लगाए अथिया कहर बरपा रही हैं। अथिया की इन तस्वीरों पर फैंस के साथ राहुल भी फिदा हो गए। राहुल ने मजेदार अंदाज में अथिया की तारीफों के पुल बांधे हैं। राहुल ने लिखा, “बहुत खूबसूरत... बहुत एलिगेंट... जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव!!। इस पर अथिया ने रिएक्ट करते हुए कहा, राहुल, मैं तुम्हें सुन सकती हूं।

उल्लेखनीय है कि साल 2019 में राहुल और अथिया एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। अथिया ने साल 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पिछली फिल्म साल 2019 में आई ‘मोतीचूर चकनाचूर’ थी। वह इन दिनों मॉडलिंग में बिजी हैं। दूसरी ओर, राहुल विश्व कप में भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं, जो बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभा रहे हैं।

मुंबई में आयोजित अवार्ड फंक्शन में पहुंचे बड़े-बड़े सितारे, देखें किस-किस ने जीता पुरस्कार

रविवार (29 अक्टूबर) को ‘ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2023’ के विजेताओं की घोषणा की गई। मुंबई में हुए इस अवार्ड फंक्शन में राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन, काजोल, अनिल कपूर सहित कई सितारों ने शिरकत की। उन सेलेब्स को अवार्ड मिला, जिन्होंने ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म पर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। इस दौरान काजोल, कार्तिक सहित विभिन्न सितारों को अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया।

ये है ‘ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2023’ की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म : डार्लिंग्स
बेस्ट वेब सीरीज : अयाली
बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म) : अरियिप्पु के लिए महेश नारायणन
बेस्ट डायरेक्टर (वेब सीरीज) : राज और डीके (फर्जी) तथा दया के लिए पवन सादिनेनी
सच्ची घटनाओं पर बनी बेस्ट फिल्म : सिर्फ एक बंदा काफी है
बेस्ट स्क्रीनप्ले : मोनिका, ओ माई डार्लिंग (लेखक योगेश चांदेकर)
बेस्ट स्क्रीनप्ले (वेब सीरीज) : कोहरा (लेखक दिग्गी सिसौदिया और गुंजीत चोपड़ा)
नेगेटिव रोल में बेस्ट एक्टर (वेब सीरीज) : शैतान के लिए ऋषि
ओटीटी पर प्रोमिसिंग एक्टर : राणा नायडू के लिए राणा दग्गुबाती
ओटीटी पर प्रोमिसिंग एक्ट्रेस : स्कूप के लिए करिश्मा तन्ना
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : तरला के लिए शारिब हाशमी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : गैसलाइट के लिए चित्रांगदा सिंह
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (वेब सीरीज) : ‘फर्जी’ के लिए भुवन अरोड़ा और ‘जुबली’ के लिए प्रोसेनजीतचटर्जी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (वेब सीरीज) : मेड इन हेवन के लिए मोना सिंह
बेस्ट डेब्यू मेल (वेब सीरीज) : दया के लिए जेडी चक्रवर्ती
बेस्ट डेब्यू फीमेल (वेब सीरीज) : द ट्रायल के लिए काजोल
बेस्ट डेब्यू फीमेल (फिल्म) : फ्रेडी के लिए अलाया एफ
बेस्ट डेब्यू मेल (फिल्म) : काला के लिए बाबिल खान
ओटीटी परफॉर्मर ऑफ द ईयर (मेल) : गन्स एंड गुलाब और मोनिका ओ माई डार्लिंग के लिएराजकुमार राव
ओटीटी परफॉर्मर ऑफ द ईयर (फीमेल) : ताज : डिवाइडेड बाय ब्लड और जुबली के लिए अदिति राव हैदरी
बेस्ट एक्टर (फिल्म) एडिटर्स चॉइस : हड्डी के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
बेस्ट एक्ट्रेस (फिल्म) एडिटर्स चॉइस : कथल के लिए सान्या मल्होत्रा और अम्मू के लिए ऐश्वर्या लक्ष्मी
बेस्ट एक्टर (वेब सीरीज) एडिटर्स चॉइस : रॉकेट बॉयज एस2 के लिए जिम सर्भ
बेस्ट एक्टर (वेब सीरीज) पॉपुलर चॉइस : द नाइट मैनेजर के लिए अनिल कपूर
बेस्ट एक्ट्रेस (वेब सीरीज) पॉपुलर चॉइस : दहाड़ के लिए सोनाक्षी सिन्हा
बेस्ट एक्टर (फिल्म) पॉपुलर चॉइस : फ्रेडी के लिए कार्तिक आर्यन
बेस्ट एक्ट्रेस (फिल्म) पॉपुलर चॉइस : छतरीवाली के लिए रकुलप्रीत सिंह