जैसा कि हम सब जानते हैं कि सोनाक्षी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से की। इस फिल्म में सोनाक्षी को इतना पसंद किया गया कि इसके बाद उन्हें धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर आने लगे। इस फिल्म के बाद तो सोनाक्षी का नाम ही दबंग गर्ल पड़ गया। आज भी अगर कहीं दबंग गर्ल नाम आता है तो मतलब साफ हो जाता है कि यहां बात सोनाक्षी की हो रही है।
सोनाक्षी अपने कपड़ों को काफी अच्छी तरह से कैरी करती हैं और वह अच्छी भी
खूब लगती हैं। उनकी स्टाइल ना तो ज्यादा भड़काऊ होती है और ना ही
बोरिंग। आइये देखते है सोना के लुक्स जिनसे उनकी सिम्पलिसिटी बड़ी ख़ूबसूरती से बया हो रही है।