जानिए कौन कर रहा है गुलशन कुमार की बायोपिक

 टी-सिरीज़  के  संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक बन रही हैं। ` मोगुल ` नाम से बन रही इस फिल्म में   अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में रहेंगे।  अक्षय ने  खुद इसका पहला पोस्टर शोसल साइट पर  जारी किया है। अक्षय अपनी पहली फिल्म `सौगंध ` जो कि  1991 में आयी थी से ही गुलशन कुमार से जुड़े हुए थे। इस फिल्म को लेकर अक्षय खुद को सौभग्यशाली समझते हैं और फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। 

गुलशन कुमार टी-सिरीज़ स्थापित करने से पहले जूस बेचा करते थे बाद में ये  संगीत के व्यवसाय से जुड़ गए और संगीत अधिकार लेने लग गए।  संगीत अधिकारों को कैसेट बना कर टी-सिरीज़ के नाम से बिक्री करने लग गए जिसमे उन्हें अपार सफलता मिली।  गुलशन ने कई नवोदित कलाकारों को मौका दिया।  अनुराधा पौडवाल इनमें से एक है जिनके साथ उनके सम्बन्धो की भी चर्चा गरम रही।  1997 में गुलशन कुमार की मुम्बई में स्थित जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर  गोली मार कर हत्या कर दी गई थी  जिसमें अंडरवर्ल्ड का हाथ माना जा रहा था  
इस फिल्म का निर्देशन  सुभाष कपूर कर रहे हैं जिन्होंने ` जॉली LLB 2 ` का निर्दशन किया था।  फिल्म की प्रोड्यूसर खुद गुलशन की पत्नी हैं। 2018 तक इस फिल्म के रिलीज़ होने की उम्मीद है।