'लाफ्टर शेफ 3' ग्रैंड फिनाले: कृष्णा अभिषेक की टीम कांटा ने टीम छुरी को हराकर जीती ट्रॉफी

टीवी के चर्चित रिएलिटी शो लाफ्टर शेफ 3 का विजेता आखिरकार सामने आ गया है। रविवार, 25 जनवरी को हुए ग्रैंड फिनाले में कृष्णा अभिषेक की टीम कांटा ने अपनी शानदार प्रस्तुति से प्रतियोगिता अपने नाम की। इस फिनाले में टीम कांटा का मुकाबला करण कुंद्रा की टीम छुरी से हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार कुकिंग स्किल और क्रिएटिविटी दिखाई।

टीम कांटा में कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबैर, अभिषेक कुमार, अली गोनी, समर्थ जुरेल और कश्मीरा शाह शामिल थे। वहीं, टीम छुरी में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, एल्विश यादव, ईशा मालवीय, विवियन डिसेना, ईशा सिंह, गुरमीत चौधरी और देबिना बैनर्जी मौजूद थे। फिनाले में शेफ हरपाल सोखी ने ट्विस्ट का तड़का लगाते हुए प्रतियोगियों को मालपुआ बनाने का चुनौतीपूर्ण टास्क दिया।

टीम कांटा ने जीती दर्शकों के दिल

टीम कांटा ने अपनी रचनात्मकता और स्वादिष्ट प्रस्तुति से जजेस और दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद टीम कांटा ने स्टार शेफ ट्रॉफी अपने नाम कर ली और टीम छुरी को हराया। इस खास मौके पर शो की होस्ट भारती सिंह भी नजर आईं, जिन्होंने मैटरनिटी लीव के बाद फिनाले में वापसी की और अपनी कॉमेडी और हाजिरजवाबी से माहौल को खुशनुमा बना दिया।

हालांकि, कलर्स चैनल ने टीम कांटा द्वारा जीती गई पुरस्कार राशि की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है। जीत के बाद टीम कांटा के सदस्य अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, “हम सबको इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद.. मिलते हैं लाफ्टर शेफ्स 3.0 में।”

शो की लोकप्रियता और थीम

लाफ्टर शेफ के पहले दो सीजन भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहे हैं। इस शो में टीवी सेलेब्स कुकिंग करते हुए नजर आते हैं और कॉमेडी का तड़का भी भरपूर रहता है। दर्शकों ने इस बार भी शो की थीम और मनोरंजन शैली को खूब पसंद किया, और यह टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल साबित हुआ।