यूं हीं नहीं धड़का ललित मोदी के लिए सुष्मिता का दिल, 12,000 करोड़ के बिजनेस के है मालिक, लंदन में ठाठ से रहते हैं 14 कमरों वाले बंगले में

बिजनेस टाइकून ललित मोदी लम्बे समय के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गए है। ललित मोदी (Lalit Modi) सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) संग अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में आए है। ललित मोदी ने सुष्मिता संग रिश्ते पर मुहर लगा दी है। यूं तो दबी जुबान से हर कोई कुछ ना कुछ कह ही रहा है। लेकिन सुष्मिता इस पर चुप हैं उन्होंने अब तक इस रिश्ते पर एक शब्द भी नहीं कहा है। इस बीच लोग यह जानना चाहते है कि भारत से भागे ललित मोदी विदेश में कैसी जिंदगी जी रहे है। तो आज हम आपको उनके बिजनेस, नेट वर्थ, लग्जरी लाइफस्टाइल और भारत ने उनको क्यों भगोड़ा घोषित किया है उसके बारे में बताते है।

आपको बता दे, आईपीएल में हुए विवाद और कई आरोपों से घिरने के बाद ईडी ने 56 साल के ललित मोदी के खिलाफ जांच शुरू की थी और वह भारत छोड़ गए। ललित मोदी को भारत में भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।

T20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता देख ललित मोदी आईपीएल लेकर आए थे। उन्होंने अपने दम पर इसका खांचा तैयार किया और 2008 में पहली बार आईपीएल कराया। इसे पुरजोर सफलता मिली। 2 साल तक इसका शानदार आयोजन हुआ और एक समय तो ललित मोदी बीसीसीआई अध्यक्ष के समकक्ष दिखने ​लगे।

फिर 2010 के आयोजन से पहले दो नई टीमें कोच्चि और पुणे जुड़ीं। इसके टेंडर में गड़बड़ी पाई गई और फिर यहां से शुरू हुआ विवाद। IPL 2010 के बाद ललित मोदी पर आईपीएल से जुड़े टेंडर और ऑक्शन में गड़बड़ियों के आरोप लगे। उन्हें पद का गैर-जरूरी लाभ लेने वाला बताया गया।

फिर बीसीसीआई ने इंटरनल जांच के बाद ललित मोदी को बोर्ड से बाहर कर दिया। बीसीसीआई ने उन पर प्रतिबंध भी लगा दिया। आईपीएल में गड़बड़ियों की बात सामने आने पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ जांच शुरू की, लेकिन इस बीच ललित मोदी भारत छोड़ लंदन भाग गए। तब से वे नहीं लौटे हैं।

2009 में दुबारा नेगोशिएशन के वक्त मल्टी स्क्रीन मीडिया द्वारा दी गई 425 करोड़ की फैसिलिटेशन फी में उनकी भूमिका संदेह के दायरे में थी। आईपीएल की कई टीमों में उनकी इनडायरेक्टली हिस्सेदारी के भी आरोप लगे।

राजस्थान रॉयल्स में उनके साले सुरेश चेलाराम का, किंग्स इलेवन पंजाब में उनके दामाद गौरव बर्मन का जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स में भी उनका कुछ हिस्सा होने के आरोप लगे। उनपर दूसरी कंपनियों और टाइटल्स के नाम से IPL में पैसों के लेन-देन का भी आरोप है।

ललित मोदी पर 2010 IPL से पहले टीमों की बोली के लिए अडानी और विडियोकॉन ग्रुप के मुफीद शर्तें रखने के भी आरोप लगे, जिन्हें तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने रद्द​ किया।

आईटी विभाग के अनुसार, मोदी पर आईपीएल 2 के दौरान मैचों में सट्टेबाजी के भी आरोप लग चुके हैं। और भी तमाम अन्य आरोपों के बाद ईडी ने जांच शुरू की थी, लेकिन उनके ब्रिटेन भाग जाने के बाद उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया।

ललित मोदी पर 2010 IPL से पहले टीमों की बोली के लिए अडानी और विडियोकॉन ग्रुप के मुफीद शर्तें रखने के भी आरोप लगे, जिन्हें तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने रद्द​ किया।

आईटी विभाग के अनुसार, मोदी पर आईपीएल 2 के दौरान मैचों में सट्टेबाजी के भी आरोप लग चुके हैं। और भी तमाम अन्य आरोपों के बाद ईडी ने जांच शुरू की थी, लेकिन उनके ब्रिटेन भाग जाने के बाद उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया।

यह तो हो गई पुरानी बाते अब बात करते है उनकी लेटेस्ट जिंदगी के बारे में... तो आपको बता दे, ललित मोदी लंदन में रहते हैं वो भी पूरे ठाठ से। ललित मोदी का एम्पायर लगभग 12,000 करोड़ का है। दुनिया के इस महंगे शहर में ललित मोदी का फाइव स्टोरी मेंशन है जिसमें 14 आलीशान कमरे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बंगलेनुमा घर में 14 कमरे जिनमें 2 गेस्टरूम, 4 रिसेप्शन रूम, सात बाथरूम, 2 किचन हैं। कुल 7000 स्क्वायर फीट में बने इस बंगले में ललित मोदी परिवार संग शान से रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी के लीज पर लेने से पहले इस घर का हर महीने का किराया 12 लाख रुपये था।

बीते रोज एक रिपोर्ट में भी हमनें जानकारी दी थी कि ललित मोदी के पास 8 लग्जुरियस कार है जिनकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है। बीएमडब्ल्यू से लेकर फरारी तक के मालिक ललित मोदी की एक-एक कार 3-4 करोड़ की है।