2 News : इस दिन आएगा किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर, ‘फाइटर’ कर चुकी है इतनी कमाई

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के दौरान कॉमेडी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का पूरा ट्रेलर दिखाया जाएगा। आमिर खान की दूसरी एक्स वाइफ किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ एक मजेदार फिल्म होगी, जिसमें एक सोशल मैसेज दिखाया जाएगा। किरण इस फिल्म के साथ निर्देशन की दुनिया में कई सालों के बाद वापसी कर रही हैं।

जबसे इस फिल्म का टीजर सामने आया तब से ही फैंस में इसका जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। उन्हें ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार है। जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म का प्रोडक्शन आमिर खान व ज्योति देशपांडे कर रहे हैं। इसमें प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल के अहम रोल हैं। फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवार्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। स्क्रीनप्ले और डायलॉग स्नेहा देसाई ने लिखे हैं, जबकि बाकी डायलॉग दिव्यनिधि शर्मा की कलम से निकले हैं। इससे पहले किरण राव ने साल 2010 में आई फिल्म ‘धोबी घाट’ का डायरेक्शन किया था और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।

‘फाइटर’ में पहली बार साथ दिखेंगे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण

गणतंत्र दिवस पर लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए ‘फाइटर’ फिल्म आ रही है। इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण व अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकार हैं। फिल्म एक्शन से भरपूर है। दीपिका और ऋतिक पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। ट्रेलर और गानों में दोनों की कमाल की केमिस्ट्री दिखी। फैंस में ‘फाइटर’ की एडवांस टिकट बुकिंग का काफी उत्साह है।

इसकी एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हुई थी। फिल्म ने 21 जनवरी की रात तक 2.86 करोड़ रुपए के टिकट सोल्ड आउट कर दिए हैं। बता दें कि पूरे देश में 7595 शोज के लिए एडवांस टिकट की बुकिंग शुरू हुई है। इसमें हिंदी 2D, 3D, IMAX 3D और 4DX 3D के शोज शामिल हैं। फिल्म को सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग हिंदी भाषा में मिली है। हिंदी भाषा में फिल्म ने 47 हजार 747 टिकट की बिक्री के साथ 1.58 करोड़ की कमाई की है।

‘फाइटर’ का बजट 250 करोड़ रुपए है। अभी एडवांस बुकिंग के 3 दिन और बाकी है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 10-12 करोड़ रुपए तक की बुकिंग कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिल्म रिलीज से पहले ही 25-30 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लेगी। अगर ऐसा हो जाता है, तो ‘फाइटर’ अपने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई कर सकती है।