‘लाल सिहं चड्ढा’ और ‘बधाई दो’ फिल्मों की रिलीज डेट बदली, रोनित रॉय ने इसलिए बनाई छोटे पर्दे से दूरी

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले दिग्गज एक्टर आमिर खान पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। आमिर पिछली बार 2018 में फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' में दिखे थे। पिछले दिनों खबर थी कि लाल सिंह चड्ढा अगले साल वैलेंटाइन वीक पर 11 फरवरी को आएगी, लेकिन अब यह उस समय रिलीज नहीं होगी। पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी रिलीज फिर टल गई है। बताया जा रहा है कि इसे 14 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में अभी कम से कम छह माह का समय लगेगा।

आमिर कंटेंट और क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते। आपको बता दें कि यह फिल्म सबसे पहले 2020 की क्रिसमस पर सिनेमाघरों में आनी थी। कोरोना महामारी के कारण प्रोडक्शन रुकने से इसे टाल दिया गया। उल्लेखनीय है कि फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है। फिल्म ने छह ऑस्कर अवार्ड जीते थे। आमिर के साथ करीना कपूर खान मेन रोल में हैं। ये दोनों इससे पहले सुपरहिट मूवी थ्री इडियट्स में दिखे थे। फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन हैं।

बधाई दो में पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करेंगे राजकुमार राव व भूमि पेडनेकर

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो की रिलीज की नई तारीख मिल गई है। यह 4 फरवरी 2022 को थिएटर्स में दस्तक देगी। पूर्व में रिलीज डेट 26 जनवरी थी। भूमि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “बधाई दो अब 4 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी! हम इस फैमिली एंटरटेनमेंट को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं।” फिल्म के डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी हैं और इसे जंगली पिक्चर्स बना रहा है।

इसे अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। राजकुमार व भूमि पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। राजकुमार एक महिला थाने में पुलिसवाले और भूमि एक पीटी शिक्षक की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नीतीश पांडे, शशि भूषण भी हैं। यह 2018 में आई सुपरहिट मूवी 'बधाई हो' का सीक्वल है, जिसमें आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव और दिवंगत अदाकारा सुरेखा सीकरी थे।


कोविड-19 से पहले कुछ ऑफर थे, लेकिन कुछ भी दिलचस्प नहीं था : रोनित

छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर रोनित रॉय ने बड़े पर्दे पर भी अपनी चमक बिखेरी है। रोनित को टू स्टेट्स, काबिल फिल्मों समेत वेबसीरिज होस्टेजेस में भी काफी पसंद किया गया है। रोनित ने पिछले काफी समय से टीवी की दुनिया से दूरी बनाई हुई है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि मेरे लिए छोटे पर्दे पर कुछ नहीं हो रहा है। कोविड-19 के पहले मुझे कुछ ऑफर्स टीवी इंडस्ट्री से मिले, लेकिन कुछ भी दिलचस्प नहीं था। कुछ समय पहले मैंने ‘शक्ति- अस्तित्व एक एहसास की’ भी किया था। वो रोल क्या था और कहां चला गया ऐसा इसलिए क्योंकि सीरियल की भाषा अलग होती है।

संतुष्टि तो दूर की बात है, आप उस काम को करने के बाद बहुत असंतुष्ट महसूस करते हैं। टीवी की अपनी कुछ सीमाएं हैं। उसी स्पेस में काम करना पड़ता है जिससे एक जैसा कंटेट आता है और ये रिपीट होता है। ये आगे चलकर काफी फ्रस्टेटिंग हो जाता है। मैं कुछ टीवी प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहा हूं लेकिन समस्या ये है कि अगर मुझे एक्साइटमेंट नहीं होती है तो घर के बाद निकलने में मुझे दिक्कत होती है। रोनित ‘कसौटी जिंदगी’ में ऋषभ बजाज और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर वीरानी के किरदार में खूब जमे थे।