‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के बंद होने की खबरों पर बोले हितेन तेजवानी – शुरू से ही कहा गया था लिमिटेड...

टीवी जगत का चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ अब एक बार फिर चर्चा में है — इस बार शो के बंद होने की खबरों को लेकर। हालांकि, शो में करण विराणी की भूमिका निभा रहे अभिनेता हितेन तेजवानी ने इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और स्थिति को लेकर कुछ अहम बातें साझा की हैं।

शो के बंद होने की खबरों पर हितेन तेजवानी का जवाब

‘इंडिया फोरम्स’ से बातचीत के दौरान हितेन तेजवानी ने बताया कि उन्हें शो के भविष्य के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे वास्तव में नहीं पता कि शो के साथ क्या होने वाला है, क्योंकि मैं हर दिन शूटिंग नहीं करता हूं। अगर मैं नियमित रूप से सेट पर होता तो शायद मुझे ज्यादा जानकारी होती। मैं कुछ दिनों के लिए शूट करता हूं और फिर अमेरिका चला जाता हूं, इसलिए शो के बंद होने की खबरों की पुष्टि नहीं कर सकता।” उन्होंने साफ किया कि जब इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें कॉल आया था, तब बताया गया था कि यह एक लिमिटेड सीरीज होने वाली है।

शुरू से ही कहा गया था लिमिटेड सीरीज है

हितेन ने आगे कहा, “जब मैंने इस शो के लिए हामी भरी थी, तब बताया गया था कि इसे सीमित एपिसोड्स के लिए प्लान किया गया है। अब यह चैनल और प्रोडक्शन टीम पर निर्भर करता है कि वे इसे आगे बढ़ाते हैं या नहीं। अभी तक हमें इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।” रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ मीडिया स्रोतों ने दावा किया है कि शो अगले साल के शुरुआती महीनों में बंद किया जा सकता है, लेकिन अब तक चैनल या मेकर्स की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

शो और इसके कलाकार

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इसी साल लॉन्च किया गया था। इस शो ने पुराने दर्शकों के बीच एक बार फिर स्मृति ईरानी (तुलसी) और अमर उपाध्याय (मिहिर) की वापसी से पुरानी यादें ताजा कर दीं। शो में बरखा बिष्ट, शगुन शर्मा, तनीषा मेहता, रोहित सुचांती और शक्ति आनंद जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

दर्शकों की उम्मीदें

दर्शक इस शो को लेकर उत्साहित थे, खासकर इसलिए क्योंकि यह 2000 के दशक के उस मशहूर धारावाहिक का सीक्वल है जिसने भारतीय टीवी पर एक नया इतिहास रचा था। अब जब इसके बंद होने की खबरें सामने आई हैं, तो फैन्स इस उम्मीद में हैं कि शो को कुछ और वक्त के लिए जारी रखा जाए।