2 News : ‘गोली’ ने छोड़ा TMKOC, जारी किया गया यह वीडियो, दिलीप कुमार का बंगला 172 करोड़ में बिका

सब टीवी का फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 16 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। हालांकि शो काफी बदल चुका है। कई पुराने एक्टर्स इस शो को छोड़ चुके हैं। अब इसमें ‘गोली’ का किरदार निभाने वाले एक्टर कुश शाह ने भी इसे अलविदा कह दिया है। कुश के शो छोड़ने के बारे में मेकर्स ने एक वीडियो जारी करके बताया है। वीडियो में एक नए एक्टर की भी झलक दिखाई गई, जो अब कुश की जगह लेगा और ‘गोली’ का किरदार निभाएगा।

शो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुश कहते हैं, “जब शो शुरू हुआ था, जब हम और आप मिले थे, तब मैं काफी छोटा था। आप सभी ने मुझे ढेर सारा प्यार दिया है और उतना ही प्यार मुझे इस परिवार (गोकुलधाम) ने भी दिया है। मैंने यहां कई सारी मेमोरी बनाई हैं। मैंने यहां काफी एंजॉय किया है। मैंने यहां अपना बचपन गुजारा है और सबसे जरूरी मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा शो के क्रिएटर असित मोदी जी का। उन्होंने मेरे ऊपर काफी भरोसा किया, मेरे कैरेक्टर को इतना दिलचस्प बनाया और हमेशा मुझे इंस्पायर किया। उनके भरोसे की वजह से कुश गोली बना।

मैं आप सभी से ये वादा करता हूं कि मैं आप सभी को गर्व महसूस करवाऊंगा। शो के सेट पर कुश को शानदार फेयरवेल दिया गया। इस दौरान प्रोड्यूसर असित मोदी ने कुश की तारीफ की। सूत्रों की मानें तो कुश पढ़ाई के लिए शो से अलग हुए हैं। ये उनका पहला शो था। बता दें कुश से पहले दिशा वकानी, शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह, जेनिफर मिस्त्री, मोनिका भदौरिया समेत और भी कई कलाकार इस शो को छोड़ चुके हैं।

दिलीप कुमार का मुंबई के पाली हिल स्थित बंगला बिका

ट्रेजेडी किंग के रूप में मशहूर दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार भले ही आज दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वे लोगों के दिलो-दिमाग में बसे हुए हैं। उनकी शानदार अदाकारी भुलाए नहीं भूली जा सकती। उनके खाते में कई यादगार फिल्में हैं। अब उनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है। दरअसल दिलीप कुमार का मुंबई के पाली हिल स्थित बंगला बिक गया है। इस बंगले को एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने खरीदा है। यह 172 करोड़ रुपए में बिका। बंगला एक सी-व्यू बिल्डिंग है, जिसमें कंपनी ने दिलीप कुमार का ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट खरीदा है।

पिछले साल इस बंगले को गिराकर लग्जरी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की बात सामने आई थी जो अभी पूरा नहीं हुआ है। ये बंगला 71 साल पुराना है जिसे दिलीप कुमार ने साल 1953 में अब्दुल लतीफ नामक शख्स से खरीदा था। ये अपार्टमेंट बिल्डिंग की 9वीं, 10वीं और 11वीं मंजिल पर स्थित है। इसका कार्पेट एरिया 9527 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसे 1.81 लाख रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से बेचा गया है।

इसके लिए कपंनी ने स्टांप फीस 9.3 करोड़ रुपए और रजिस्ट्रेशन फीस 30000 रुपए चुकाई है। इस अपार्टमेंट में 4-5 बीएचके लक्जरी अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। साथ ही दिलीप कुमार को समर्पित एक म्यूजियम होगा। 2,000 वर्ग फुट के संग्रहालय का संचालन एक्टर की पत्नी गुजरे जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस सायरा बानो की देखरेख में किया जाएगा। दिलीप ने साल 2021 में 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था।