2 News : इस बात से निराश हैं दिग्गज गायक कुमार सानू, अक्षय कुमार ने दरगाह के लिए दिए 1.21 करोड़ रुपए

दिग्गज गायक कुमार सानू (66) ने 90 के दशक में अपनी आवाज का जबरदस्त जादू चलाया। आज भी श्रोताओं के कानों में उनकी आवाज रस बनकर घुली हुई है। सानू ने अनगिनत सुपरहिट गानों को अपने सुरों से सजाया है। लगातार 5 साल तक बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। हालांकि अब वे फिल्मों में ज्यादा गाने गाते नजर नहीं आते। सानू बस किसी इवेंट या टीवी शो में बतौर गेस्ट दिखते हैं। उन्होंने आखिरी बार ‘सिम्बा’ फिल्म के लिए साल 2018 में ‘आंख मारे’ के रीमेक में आवाज दी थी।

इससे पहले उन्होंने साल 2015 में आई फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ का ‘दर्द करारा’ गाया था। अब सानू ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में काम के अवसरों की कमी पर निराशा व्यक्त की है। सानू ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरा सफर अभी तक बहुत अच्छा ही रहा है। इंडस्ट्री में हर कोई मेरा सम्मान करता है। पर सबसे बड़ी बात ये है कि लोग रस्पेक्ट तो देते हैं, प्यार देते हैं, हमारा गाना भी सुनते हैं...मुझे नहीं पता कि वे हिंदी फिल्मों में और गानों के लिए मेरी आवाज का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं।

ये सवाल मन में होता है। जब मैं फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के सामने हूं तो वे इतना प्यार दिखा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि यह असली है या नहीं। चाहे कुछ भी हो, वे सम्मान जरूर देते हैं। अगर हम गा सकते हैं, तो हमसे क्यों नहीं गवाते? इनके (निर्माताओं) मन में क्यों नहीं आता? मैं शो कर रहा हूं, मेरी एक फैन फॉलोइंग है। मैं जहां भी जाता हूं देखता हूं कि शो बिक रहे हैं।

जनता की मांग है। मैं इस साल अक्टूबर और नवंबर में लाइव शो का एक और सेट भी ला रहा हूं। अगर इंडस्ट्री वाले समझ जाएं तो अच्छी बात है, नहीं तो उनका दुर्भाग्य है। उल्लेखनीय है कि सानू रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल के पिछले सीजन में पहली बार जज की भूमिका में नजर आए थे।

अक्षय ने हाजी अली दरगाह में ‘खेल खेल में’ फिल्म की सफलता की कामना की

बॉलीवुड में ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से मशहूर अक्षय कुमार के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी एक ही फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है। इस साल रिलीज हुई उनकी दोनों फिल्में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘सरफिरा’ फ्लॉप हो गईं। अब 15 अगस्त को अक्षय की एक और फिल्म ‘खेल खेल में’ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस बीच अक्षय ने हाल ही में मुंबई में हाजी अली दरगाह का दौरा किया।

अक्षय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। अभिनेता ने दरगाह के लिए कुछ धनराशि भी दान में दी है। अक्षय दरगाह पर दुआ मांगते और चादर चढ़ाने के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं। कैजुअल आउटफिट में दिख रहे अक्षय ने 'खेल-खेल में' की सफलता के लिए दुआ मांगी। अक्षय ने दरगाह के एक हिस्से के पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी भी ली है। दरगाह के लिए अक्षय ने 1 करोड़ 21 लाख रुपये दान में दिए हैं।

हाजी अली दरगाह ट्रस्ट और माहिम दरगाह ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने अपनी टीम के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले अक्षय हाल ही मुंबई में अपने घर पर लगाए गए लंगर के दौरान सड़कों पर भटकने वालों लोगों को खाना परोसते दिखे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुआ था।