धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुबेर’ ने सिनेमाघरों में जहां अपनी दमदार कहानी और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की, वहीं अब यह फिल्म डिजिटल दर्शकों के लिए भी तैयार है। थ्रिल, इमोशन और पावरफुल परफॉर्मेंस से भरपूर ‘कुबेर’ अब ओटीटी पर तहलका मचाने आ रही है।
धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘कुबेर’ अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। 20 जून को थियेटर में रिलीज होने के बाद अब यह फिल्म 18 जुलाई 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा— एक सिंपल आदमी, लेकिन उसकी जर्नी आसान नहीं है… कुबेर 18 जुलाई से प्राइम वीडियो पर।
कहां और किस भाषा में देख पाएंगे?‘कुबेर’ को प्राइम वीडियो पर भारत सहित दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम किया जाएगा। यह फिल्म मूल रूप से तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी, लेकिन इसे हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में डब वर्जन के रूप में भी देखा जा सकता है। यह उन दर्शकों के लिए खास मौका है जो थिएटर में इसे नहीं देख सके थे।
स्टार कास्ट और निर्देशनइस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है। प्रमुख भूमिकाओं में धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना नजर आए हैं। इसके अलावा जिम सर्भ भी एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं। स्क्रिप्ट शेखर कम्मुला और चैतन्य पिंगली ने मिलकर लिखी है, जबकि इसका निर्माण सुनील नारंग, पुष्कर राम मोहन राव और अजय कैकला ने किया है।
बॉक्स ऑफिस पर 'कुबेर' का प्रदर्शनजहां ‘कुबेर’ को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, वहीं बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन औसत रहा। भारत में इसने 87.56 करोड़ की कमाई की जबकि विश्व स्तर पर लगभग 133 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 90 करोड़ का नेट आंकड़ा पार नहीं किया, जिससे यह धनुष की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने से चूक गई। धनुष की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘रेयान’ रही है, जिसने 94.85 करोड़ रुपये का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
फिल्म ‘कुबेर’ अब उन दर्शकों के लिए उपलब्ध हो रही है जिन्होंने इसे सिनेमाघरों में नहीं देखा था। शानदार स्टारकास्ट, जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी और एक मजबूत कहानी के साथ यह फिल्म अब डिजिटल दर्शकों के लिए भी एक नया अनुभव बनने जा रही है। यदि आप एक्शन, थ्रिल और इमोशन से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं तो 18 जुलाई को ‘कुबेर’ को प्राइम वीडियो पर ज़रूर देखें।