2 News : गोविंदा के साथ झूमे कृष्णा, वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी, शुभमन को पसंद आई यह फिल्म

एक्टर कृष्णा अभिषेक अपनी शानदार कॉमेडी स्किल के चलते लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और हाजिरजवाबी भी कमाल की है। कृष्णा कई सालों से अलग-अलग कार्यक्रम और स्टेज पर परफोरमेंस से छाए हुए हैं। कपिल शर्मा के शो में तो उनका एक अलग ही लेवल देखने को मिलता है।

इस बीच कृष्णा ने अपने मामा सुपरस्टार गोविंदा के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इसे देख लगता है कि दोनों के बीच 7 साल से चल रही तनातनी खत्म हो गई है। कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रियलिटी शो में गोविंदा के साथ 'छोटे मियां बड़े मियां' के टाइटल ट्रैक पर डांस करते नजर आए। दोनों में जबरदस्त तालमेल देखने को मिला।

कृष्णा ने कैप्शन में लिखा, “इससे बेहतर वीडियो नहीं हो सकता। स्टेज पर फायर। मामा हमेशा एक प्रेरणा रहे हैं। रियल लाइफ में बड़े मियां छोटे मियां।” उल्लेखनीय है कि कृष्णा कपिल के शो में अपने एक्ट के दौरान कई बार गोविंदा का नाम लेते रहे हैं। कृष्णा ने कई दफा पैचअप करने की इच्छा जताई है। इस मामले में गोविंदा की पत्नी सुनीता और कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी बोल चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

शुभमन गिल ने ट्रेलर शेयर कर ‘12वीं फेल’ को बताया प्रेरणादायक

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन बने हुए हैं। जबरदस्त प्रतिभा के धनी शुभमन तीनों फॉर्मेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। वे फिलहाल भारत में जारी वनडे विश्व कप खेलने में बिजी हैं। इस बीच उन्होंने शनिवार (28 अक्टूबर) को एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘12वीं फेल’ का ट्रेलर लगाया है।

शुभमन ने लिखा-“बहुत प्रेरणादायक फिल्म है 12वीं फेल। जो बताती है कि भारत क्या है। ये फिल्म युवाओं को जरूर देखनी चाहिए। अपने सपनों को पूरा करने के लिए कभी हार नहीं माननी चाहिए।” बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा की फिल्मए ’12वीं फेल’ इसके सबजेक्ट के कारण खूब सुर्खियां बटोर रही है।

यह एक IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा के सफल होने की इंस्पिरेशनल स्टोरी है। वह 12वीं में फेल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने संघर्ष किया और सफल हुए। फिल्म में विक्रांत मैसी ने मनोज का किरदार निभाया है। फिल्म लेखक अनुराग पाठक की किताब ’12वीं फेल’ पर आधारित है।