कपिल शर्मा शो के प्रमुख एक्टर कृष्णा अभिषेक का लंबे समय से उनके मामा गोविंदा के साथ विवाद चल रहा है। इस वीकेंड पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कपिल के शो में आए थे। इस कड़ी से कृष्णा नदारद थे, क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि वे किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। उसके बाद सुनीता ने नाराजगी जताते हुए कृष्णा पर भड़ास निकाली थी।
अब कृष्णा चाहते हैं कि उनके मामा और मामी उन्हें माफ कर दें। कृष्णा का कहना है कि वे कई बार माफी मांग चुके हैं, लेकिन वे उन्हें माफ नहीं कर रहे हैं। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार कृष्णा ने कहा कि मुझे मालूम है कि मेरी मामी ने मेरे खिलाफ बहुत कुछ बोला है। इस चीज से मैं काफी दुखी हूं, लेकिन अब मुझे एहसास होता है कि वे बहुत गुस्से में हैं, क्योंकि वे मुझसे नाराज हैं। यह कुछ फिल्मी था कि मैं उसका चेहरा दोबारा नहीं देखना चाहतीं।
वे मुझसे बहुत प्यार करते हैं, वरना गुस्सा क्यों होते : कृष्णा
कोई
आपसे तभी नाराज होता है, जब वह आपसे प्यार करता है। मैंने एक बार नहीं
बल्कि कई बार अपने मामा-मामी से माफी मांगी है, लेकिन वे मुझे माफ नहीं कर
रहे हैं। मैं जानता हूं कि वे मुझसे बहुत प्यार करते हैं, वरना वे मुझसे
इतना गुस्सा क्यों करते? ये शब्द सिर्फ मां या बाप ही बोल सकते हैं, जब वे
अपने बच्चों से नाराज होते हैं। मैं ये आपको लिखकर दे सकता हूं। मैं अपने
मामा और मामी से बहुत प्यार करता हूं। मैंने उनकी माफी पाने की कई बार
कोशिश की, लेकिन वे मेरी माफी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और यहीं पर
दिक्कत है।
मैं नहीं जानता कि वे मुझे माफ क्यों नहीं करना चाहते,
वो भी तब जब मैं उनके बच्चे की तरह हूं। कई इंटरव्यूज में कई बार मैंने कहा
है कि हम मामला सुलझा लेंगे और उन्होंने भी ऐसा कहा, लेकिन हम अभी भी उसी
जगह पर खड़े हैं। मैं मामा और मामी से बहुत प्यार करता हूं। उनकी नाराजगी
मुझे परेशान कर रही है। मैं अंदर से दुखी हूं। मैं इन सबसे परेशान हो चुका
हूं। वे लोग मेरे पैरेंट्स की तरह हैं।
एक और भांजे विनय आनंद ने सुनीता को बताया मां जैसा
इस
बीच गोविंदा के एक और भांजे भोजपुरी फिल्मों के स्टार विनय आनंद ने अपनी
मामी का बचाव किया है। उन्होने कहा कि वे मेरी मां जैसी हैं। विनय ने ईटी
से बात करते हुए कहा कि सुनीता मामी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है।
उन्होंने हमें एक मां की तरह लाड़-प्यार किया और हमें इतना प्यार दिया कि
मैं अपने पूरे जीवन में चुका नहीं सकता। वे मेरे लिए एक मां की तरह है।
उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा है और हमेशा मेरा साथ दिया। विनय आमदनी
अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी कुछ हिन्दी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। पिछले
दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर गोविंदा के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर
बात कही थी।