2 News : कृति सेनन ने नेपोटिज्म के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार, ‘भेड़िया’ के 2 साल पूरे होने पर ऐसे जताई खुशी

फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से नेपोटिज्म (भाई भतीजावाद) का मुद्दा चल रहा है। बहुत से कलाकारों से इस बारे में सवाल पूछे गए हैं और उन्होंने खुलकर अपनी राय दी। अब एक्ट्रेस कृति सेनन (34) ने भी नेपोटिज्म को लेकर बात की है। कृति का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था और वह बॉलीवुड में करीब एक दशक सफलतापूर्वक बिता चुकी हैं। उनके खाते में कई शानदार फिल्में हैं। उन्हें ‘मिमी’ के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला है। कृति गोवा में चल रहे 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक मास्टरक्लास में शामिल हुईं।

कृति ने कहा कि मुझे लगता है कि नेपोटिज्म के लिए फिल्म इंडस्ट्री उतनी जिम्मेदार नहीं है। ये मीडिया और दर्शक हैं। दर्शक ये देखना चाहते हैं कि मीडिया कुछ स्टार किड्स के बारे में क्या कह रहा है क्योंकि दर्शकों को उनमें दिलचस्पी है। इंडस्ट्री को लगता है कि दर्शकों की दिलचस्पी है तो चलो उनके साथ एक फिल्म बनाई जाए। तो मुझे लगता है कि ये एक सर्कल है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर आपमें टैलेंट है तो आप वहां पहुंचेंगे।

अगर आप टैलेंटेड नहीं हैं और दर्शकों से जुड़ाव नहीं है तो आप वहां नहीं पहुंच पाएंगे। जब आप फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं होते तो आपको वहां तक पहुंचने में समय लगता है। जिन मौकों की आप चाहत रखते हैं उन्हें पाने में आपको समय लगता है। आपको उन मैगजीन के कवर पाने में भी समय लगता है। इसलिए हर चीज में थोड़ा स्ट्रगल है। लेकिन 2-3 फिल्मों के बाद अगर आप कड़ी मेहनत करते रहे और इसमें सफल रहे तो कोई भी चीज आपको रोक नहीं सकती।

हॉरर कॉमेडी मूवी ‘भेड़िया’ में कृति सेनन के अपोजिट थे वरुण धवन

कृति सेनन और वरुण धवन स्टारर हॉरर कॉमेडी मूवी ‘भेड़िया’ को साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 24 नवंबर 2022 को रिलीज हुई थी। इस बीच कृति ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की दूसरी सालगिरह का जश्न मनाया। कृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें सेट की यादों को साझा किया। इसमें बीटीएस पल और बेहद प्यारे सीन हैं।

कृति ने कैप्शन में लिखा, “इस खास फिल्म के 2 साल। मेरे कुछ पसंदीदा लोगों के साथ एक सुपर स्पेशल किरदार! मैं आप लोगों को बहुत-बहुत बधाई देती हूं!!” वरुण ने भी रिएक्शन देते हुए दिल वाली इमोजी के साथ एक जैसा वीडियो शेयर किया। कुछ समय पहले कृति ने एक इंटरव्यू में वरुण को अपना सबसे करीबी दोस्त बताया था। कृति ने कहा कि वरुण ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने उनके सबसे बुरे दौर में लगातार उनका हालचाल पूछा।

उन्होंने उस पल को भी याद किया जब वरुण ने उन्हें ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने पर गर्मजोशी से गले लगाया था। कृति ने कहा कि पुरस्कार जीतने के बाद वरुण ने कहा था, “मुझे तुम पर गर्व है।” बता दें कृति ने साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ ‘हीरोपंती’ फिल्म से डेब्यू किया था। कृति की पिछली फिल्म ‘दो पत्ती’ थी। इसमें काजोल और शहीर शेख की भी अहम भूमिकाएं थीं। फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी।