मशहूर टीवी एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा की जिदंगी में एक बार फिर खुशियों की बरसात हुई है। ‘कथा अनकही’ फेम अदिति ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है। अदिति के एक बेटा भी है। अदिति और उनके पति एक्टर सरवर आहूजा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए यह खुशखबरी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है, जो मैटरनिटी के दौरान का एक फोटोशूट है। फोटो में अदिति का बेबी बंप दिख रहा है। उनकी फैमिली के बाकी सदस्य भी इन तस्वीरों में शामिल हैं।
एक फोटो में अदिति के बेटे सरताज ने एक स्लेट पकड़ी हुई है, जिस पर लिखा है, “बड़ा भाई बन गया हूं।” दूसरी तस्वीर में स्लेट पर लिखा है, “एक बेबी गर्ल है।” तस्वीरों में पूरा परिवार खुशी से मुस्कुराते हुए पोज दे रहा है। अदिति ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “प्यारी बच्ची, इस दुनिया में आने से पहले ही, तुम्हें बताना जरूरी है कि तुम्हारे आने का बेसब्री से इंतजार किया गया। तुम्हारे लिए प्रार्थनाएं की गईं, तुम्हें दुआओं में मांगा गया, तुम्हें प्यार किया जा रहा था और तुम्हारा ख्याल रखा जा रहा था।
वह आ चुकी है और वह फेबुलस है… तुम्हारी मनमोहक खुशबू, वो छोटे पैर, छोटी नाजुक उंगलियां, चमकती आंखें, गु गु और बू बू और तुम्हारे अस्तित्व की आभा ने हमारे जीवन को आने वाले मजेदार समय की उम्मीदों से भर दिया है। ऊपर वाले ने हमें दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा दिया है। वह बहुत प्यारी है, हम शुक्रगुजार हैं।” उल्लेखनीय है कि अदिति और सरवर की शादी साल 2014 में हुई थी। साल 2019 में कपल ने बेटे सरताज का स्वागत किया।
सिंगर और एक्टर दीपक ठाकुर ने नेहा चौबे के साथ की शादी‘बिग बॉस 12’ फेम भोजपुरी सिंगर और एक्टर दीपक ठाकुर ने जिंदगी की नई पारी शुरू कर दी है। दीपक विवाह बंधन में बंध गए हैं। दीपक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी और इससे पहले की तमाम रस्मों की झलकियां फैंस को दिखाई है। दीपक ने रविवार (24 नवंबर) को नेहा चौबे से शादी रचाई। आज सोमवार को दीपक ने दुल्हन की विदाई कराकर अपने घर लौटते हुए का वीडियो भी साझा किया है।
इसके साथ उन्होंने नेहा को टैग करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘शादी मुबारक’। वीडियो में नेहा और दीपक कार में बैठे हैं। गाना चल रहा है, ‘मुड़ के ना देखो दिलबरो’। दीपक ने तिलक, बारात, हल्दी-मेहंदी से लेकर अन्य प्री-वेडिंग सेरेमनी की झलक भी फैंस संग शेयर की। दीपक ने पूरे पारंपरिक तरीके से शादी की।
उनके प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत रामचरित मानस के साथ हुई, जिसमें दीपक मंडली के साथ बैठे दिखे। बता दें दीपक बिहार के मुज्जफरपुर के रहने वाले हैं और अपनी सिंगिंग के लिए मशहूर हैं। दीपक BB 12 में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दिए थे। इस शो के बाद दीपक की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ। दीपक ने ‘भैया जी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसे कई चर्चित गाने गाए हैं।