राजनीति में आने के सवाल पर कृति सेनन ने दिया यह जवाब, एक्ट्रेस ने इसलिए दिया शाहरुख खान का उदाहरण

अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होंगे। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारों पर नजर रहेंगी। कुछ स्टार पहले से ही किसी न किसी पार्टी से जुड़े हुए हैं और कुछ अब एक्टिव हो रहे हैं। हाल ही कंगना रनौत को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी तथा ‘रामायण’ सीरियल में ‘श्रीराम’ की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। एक्टर गोविंदा भी एक बार फिर से राजनीति में आ गए हैं।

गोविंदा ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस बीच, एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस कृति सेनन से राजनीति पर उनकी राय और गोविंदा के नक्शेकदम फॉलो करने के बारे में पूछा गया। कृति ने हाल ही में टाइम्स समिट में शिरकत की थी। वहां उनसे सवाल किया गया कि क्या वह कभी गोविंदा के नक्शेकदम पर चलकर राजनीति का हिस्सा बनेंगी।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कृति ने जवाब में कहा कि मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं है, मैं कभी इस बारे में नहीं सोचती कि मैं यह करूंगी जब तक मेरे अंदर से आवाज नहीं आ जाए और मैं उसके बारे में बहुत पैशनेट ना होऊं। अगर किसी दिन मेरे दिल में आता है कि मैं कुछ और करना चाहती हूं, तो हो सकता है फिर करूं।

इंसान को समय-समय पर गियर बदलते रहना चाहिए और खुद को वह काम करने के लिए चैलेंज देना चाहिए जो उसने पहले नहीं किया हो। बता दें कृति की पिछली फिल्म फरवरी में रिलीज हुई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ थी। इसमें उन्होंने रोबोट का रोल किया था। कृति को पिछले साल ‘मिमी’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्मफेयर अवार्ड मिला था।

कृति ने कहा, शाहरुख भी मेरी तरह दिल्ली के एक लड़के थे और...

अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म ‘द क्रू’ आज शुक्रवार (29 मार्च) को रिलीज हो गई। इसमें करीना कपूर खान और तब्बू भी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने बताया कि उनकी पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ के बाद लोग उन्हें टाइगर श्रॉफ की फिल्म में नजर आने वाली लड़की कहकर बुलाते थे। कृति ने इनसाइडर और आउटसाइडर की बहस में भी हिस्सा लिया और कहा कि शाहरुख खान इस बहस के एक आदर्श उदाहरण हैं।

शाहरुख भी मेरी तरह दिल्ली के एक लड़के थे और मुंबई में कुछ बड़ा करने की कोशिश में आए थे। शाहरुख एक पूरी तरह से बाहरी व्यक्ति हैं और इस बहस को खत्म करने के लिए एक बड़ा नाम भी हैं। जब आप फिल्म इंडस्ट्री से नहीं होते हैं तो लोगों को आपका नाम जानने और आपके नाम को आपके चेहरे से मिलाने में थोड़ा समय लगता है।

काफी लंबे समय तक लोग मुझे टाइगर की फिल्म में नजर आने वाली लड़की कहकर कहते थे। उल्लेखनीय है कि 'द क्रू' का डायरेक्शन रिया कपूर ने किया है, जबकि यह एकता कपूर द्वारा निर्मित है। वहीं फिल्म 'दो पत्ती' में कृति अभिनय के साथ-साथ निर्माण भी कर रही हैं।