काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच भक्ति में डूबे नजर आए कृति-रणवीर, कही दिल छू लेने वाली बातें, फोटो-वीडियो वायरल

एक्ट्रेस कृति सेनन, एक्टर रणवीर सिंह और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा रविवार (14 अप्रैल) को बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचे। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर तीनों हस्तियों ने पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली के लिए कामना की। दरअसल मनीष का काशी के नमो घाट पर रविवार रात फैशन शो था। इसी सिलसिले में वे दिन में गंगा घाट होते हुए विश्वनाथ धाम पहुंचे थे।

मंदिर परिसर में उन्हें देख वहां मौजूद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सिर पर पल्लू रखे कृति और हाथ जोड़े रणवीर भक्ति में रमे नजर आए। इनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। तीनों ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। रणवीर ने कहा कि काशी आकर मैंने जो अनुभव महसूस किया उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जीवनभर मैं भगवान शिव का भक्त रहा हूं, लेकिन यहां पहली बार आया हूं। बहुत अच्छा लग रहा है। कृति ने 'हर हर महादेव' और जय सिया राम' बोलते हुए अपनी बात शुरू की।

उन्होंने कहा कि मैं 10 साल पहले काशी आई थी। बाबा विश्वनाथ के मंदिर जाने का मौका मिला। मैं धन्य महसूस करती हूं। यह कंपन और ऊर्जा का शहर है। मनीष ने बाबा के दर्शन के बाद कहा कि मुझे यहां आना बहुत अच्छा लगता है। काशी विश्वनाथ मंदिर में बहुत शांति मिलती है। मैं यहां पहले भी कई बार आ चुका हूं। रविवार के इस अनुभव को कभी नहीं भूलूंगा। यह वास्तव में बहुत खास है।

रणवीर सिंह और कृति सेनन ने रात में नमो घाट पर फैशन शो में बिखेरी चमक

इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन (आईएमएफ) के दो दिवसीय कार्यक्रम 'धरोहर काशी की' के अंतिम दिन रविवार को 20 देशों के राजनयिक और राजदूत, प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर, बॉलीवुड हस्तियां, बुनकर समुदाय संघों के प्रमुख ने हिस्सा लिया। इसमें कृति और रणवीर ने रैम्प वॉक कर लोगों का दिल जीत लिया। रणवीर ने ब्राउन कलर का बनारसी ब्रोकेड पहना तो कृति ने रेडिश मेहरून कलर की घाघरा चोली पहनी।

इन परिधानों को तैयार करने में बुनकरों को छह माह से ज्यादा लगे। 50 से ज्यादा बुनकरों की टीम इन परिधानों को तैयार करने में जुटी रही। रणवीर और कृति समेत 40 मॉडलों के लिए 250 टू-पीस वस्त्र तैयार किए गए। रणवीर और कृति जब मनीष द्वारा डिजाइन बनारसी परिधान में रैंप पर उतरे तो हर हर महादेव का उद्घोष शुरू हो गया। शिव और राम धुन पर शो के दौरान रणवीर 5 मिनट में दो बार दर्शकों के बीच पहुंचे।

काशी में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार हुआ। मनीष ने काशी के 22 बुनकरों को अपनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बनारसी हस्त संग्रह के लिए वे विशेष रूप से समर्पित ग्लोबल स्टोर खोलेंगे। रणवीर के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे पिछले साल आई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद से बड़े पर्दे से दूर हैं। रणवीर के पास फिलहाल ‘बैजु बावरा’, ‘डॉन 3’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्में हैं। कृति की इस साल दो फिल्में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘क्रू’ रिलीज हो चुकी है और दोनों ने अच्छा बिजनेस किया। अब कृति ‘भेड़ियां 2’ और ‘हाउसफुल 5’ में दिखेंगी।