मिडिल क्लास फैमिली से आई हैं कृति सेनन, पिता के साथ शेयर करती हैं अकाउंट, शाहरुख के लिए कही यह बात

एक्ट्रेस कृति सेनन (34) को फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल हो चुके हैं। उन्होंने अब तक के करिअर में कई चुनौतीपूर्ण रोल किए हैं। वह ‘मिमी’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी जीत चुकी हैं। इस साल आई कृति की दोनों फिल्में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘क्रू’ हिट रहीं। इस बीच कृति ने निखिल कामथ के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात की। कृति ने कहा कि मैं निश्चित रूप से कहूंगी कि मैं विशेषाधिकार प्राप्त हूं।

मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से आई हूं, लेकिन ऐसा नहीं है कि मुझे कभी काम करने की जरूरत महसूस हुई क्योंकि मुझे कमाना था... ऐसा नहीं था। मेरे माता-पिता काम करते थे और मुझे कभी पैसों की जरूरत महसूस नहीं हुई। उन्होंने मुझे कभी यह महसूस नहीं कराया कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। मैं हकीकत में उच्च मध्यम वर्ग की हूं, जो भी हो। मैं ऐसी शख्स नहीं रही हूं जो बहुत अमीर और धनी रही हो लेकिन मैं ऐसी भी नहीं रही हूं जिसने महसूस किया हो, 'नहीं, नहीं, नहीं, मुझे पैसे के लिए यह सब करना है।’

मेरे पिता के साथ मेरा जॉइंट अकाउंट है। मुझे नहीं पता कि कितना पैसा आ रहा है और कितना जा रहा है। मैं ‘नहीं जानती कि क्या करना है’ के दौर का हिस्सा रही हूं। मैं यह अनुभव करते हुए अपनी फिल्म के विकल्पों का पता लगा रही थीं कि क्या मैं सेट पर अच्छा महसूस करती हूं या अभिनेत्री बस ‘उड़ रही हैं।’ मुझे दमदार और गैर-मजेदार भूमिकाओं का संतुलन बनाए रखना पसंद है। ज्यादातर समय वे बड़ी परियोजनाएं सफल नहीं हो पातीं। मैं अपने लिए ऐसे निर्णय लेते हुए बड़ी हुई हूं और अब मुझे एहसास हुआ है कि मेरे लिए क्या काम करता है और क्या नहीं। शांति एक ऐसी जगह है जहां मैं कुछ ऐसी चीजें करने का विकल्प चुन सकती हैं जो मैं करना चाहती हूं।

अंदरूनी-बाहरी बहस का सबसे अच्छा उदाहरण हैं शाहरुख : कृति

कृति ने सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रति अपना सम्मान जताते हुए कहा कि उन्हें वे बहुत पसंद हैं। कृति ने कहा कि शाहरुख उन कुछ लोगों में से एक हैं, जिनके आप फैन हैं और फिर आप उनसे मिलते हैं, तो और बड़े फैन बन जाते हैं। फिल्मी दुनिया में अंदरूनी और बाहरी पर काफी बहस होती है, जिसका जवाब देते हुए कृति ने कहा कि शाहरुख पूरी तरह से इंडस्ट्री के बाहर से आए व्यक्ति हैं और अंदरूनी-बाहरी बहस का सबसे अच्छा उदाहरण हैं, जो हम करते रहते हैं।

यह आखिरकार एक मुद्दा बना हुआ है। शाहरुख काफी बुद्धिमान हैं। गौरतलब है कि शाहरुख और कृति अब तक एक-दूसरे के अपोजिट नजर नहीं आए हैं। उन्होंने साल 2015 की फिल्म 'दिलवाले' में साथ काम किया था, लेकिन इसमें उन दोनों की जोड़ी काजोल और वरुण धवन के साथ थी।

उल्लेखनीय है कि कृति ने साल 2014 में ‘हीरोपंती’ से अपने करिअर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ थे। इसके बाद वह ‘लुका छुपी’, ‘राब्ता’, ‘पानीपत’, बच्चन पांड”, ‘हीरोपंती 2’, ‘भेड़िया’, ‘शहजादा’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अब वह ‘दो पत्ती’ में नजर आएंगी। इसमें वह ‘दिलवाले’ के बाद फिर से काजोल के साथ काम कर रही हैं।