2 News : कबीर के साथ लॉर्ड्स टेस्ट का मजा लेती दिखीं कृति, टीम इंडिया के हारने पर अक्षय हो गए ट्रॉल

एक्ट्रेस कृति सेनन पिछले कुछ समय से कबीर बाहिया के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है। ऐसे में मीडिया और फैंस लगातार अटकलें लगा रहे हैं कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों को लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान स्पॉट किया गया। स्टेडियम से ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इनमें कृति और कबीर एक-दूसरे के साथ हंसते-मुस्कुराते और मैच का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। वे एक-दूसरे के बगल में बैठे थे और मैच का लुत्फ उठा रहे थे।

कृति एक स्पोर्टी और स्टाइलिश क्रॉप्ड, स्लीवलेस यूटिलिटी जैकेट में दिखीं, जबकि कबीर कैजुअल लुक में थे। इन तस्वीरों ने उनके रिश्ते को लेकर और हवा दे दी है। बता दें कि कबीर बिजनेसमैन हैं और लंदन में कारोबार संभालते हैं। वे ‘वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड’ के संस्थापक हैं। कबीर ‘साउथहॉल ट्रैवल’ के संस्थापक कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं। वे ग्लैमर की दुनिया से दूर रहना पसंद करते हैं, लेकिन कृति के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियां उन्हें अक्सर लाइमलाइट में रखती है।

हालांकि कपल ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कृति की कई छुट्टियों में कबीर उनके साथ नजर आए हैं। उनकी साथ की तस्वीरें कई बार वायरल हो चुकी हैं। इससे पहले दोनों को एक साथ बेंगलुरु में एक दोस्त की शादी में देखा गया था। वे ब्लैक आउटफिट में थे। दिवाली 2024 पर भी कृति ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ कबीर की एक तस्वीर साझा की थी, जिसे कई लोगों ने उनके रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल करने के तौर पर देखा था।

पत्नी ट्विंकल खन्ना और रवि शास्त्री के बगल में बैठे दिखे अक्षय कुमार

एक्टर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी एक्ट्रेस व राइटर ट्विंकल खन्ना भी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के 5वें दिन टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए लॉर्ड्स पहुंचे। दोनों पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर रवि शास्त्री के पास बैठे नजर आए। इस दौरान कपल की कई फोटो और वीडियो सामने आए हैं। इनमें वीआईपी बॉक्स में बैठे अक्षय पत्नी के साथ मैच का आनंद लेते दिखे। भारत मैच 22 रन से हार गया। इसके बाद कपल की मौजूदगी पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं।

यहां तक कि वे अक्षय को ट्रॉल करने लगे। उन्होंने अक्षय की मौजूदगी को भारतीय टीम के लिए सही नहीं बताया। वे कह रहे हैं कि भारत उस मैच को नहीं जीत सकता जहां पर अक्षय मौजूद हों। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “भारत तभी मैच हारता है जब अक्षय कुमार भारत का सपोर्ट करने के लिए आते हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “भारत ऐसा एक भी मैच नहीं जीत सका जहां स्टेडियम में अक्षय कुमार मौजूद रहें।” कुछ ने कहा कि अक्षय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बायोपिक की तैयारी के लिए वहां थे।

हालांकि कुछ फैंस ने अक्षय के चश्मे वाले लुक की तारीफ करते हुए उन्हें कूल और हैंडसम बताया। बता दें अक्षय आज भी इंडस्ट्री के सबसे बिजी और डिमांडिंग एक्टर्स में से एक हैं। भले ही उनकी फिल्म चले या न चले उनके लिए बराबर क्रेज नजर आता है। उनकी पिछली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ थी।