2 News : ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज डेट पर आई यह अपडेट, फाल्गुनी ने बताया क्यों नहीं की अब तक शादी

साल 2022 की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' के दूसरे पार्ट 'कांतारा चैप्टर 1' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को अगले साल गर्मी में रिलीज किया जाएगा। ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म पिछले साल फ्लोर पर आ गई थी और इसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। इसके पोस्टर, प्रोमो अक्टूबर से शुरू कर दिए जाएंगे।

पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म के आउटडोर पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब करीब 15-20 दिन की इनडोर शूटिंग बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। मेकर्स ने इसका पोस्ट प्रोडक्शन वर्क भी शुरू कर दिया है। यह पहले पार्ट की तुलना में बड़ी फिल्म है। इसमें कहानी के मायथोलॉजिकल एलिमेंट को शामिल किया गया है। यह बड़े पर्दे के लिए एक सच्चा तमाशा साबित होने जा रही है।

यह बड़े बजट की विजुअल फिल्म है और मेकर्स सही VFX के लिए ढेर सारा वक्त ले रहे हैं। फिल्म का ज्यादातर पार्ट शूट हो चुका है, लेकिन टीम पोस्ट प्रोडक्शन और VFX के मामले में कोई समझौता नहीं कर रही है। वे ऐसा प्रोडक्शन देना चाहते हैं, जो पहले पार्ट के मुकाबले 10 पायदान ऊपर हो।

बता दें कि 'कांतारा' 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी। कन्नड़, तमिल और तेलुगु में जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद फिल्म को हिंदी में डब किया गया और इसके हिंदी वर्जन ने 84.77 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 407.82 करोड़ रुपए रही। खास बात ये है कि फिल्म का निर्माण सिर्फ 16 करोड़ रुपए में हुआ था।

‘गरबा क्वीन’ के नाम से मशहूर फाल्गुनी पाठक ने करिश्मा तन्ना के शो में दिए जवाब

सिंगर फाल्गुनी पाठक (55) को ‘गरबा क्वीन’ कहा जाता है। उनके गाने भारत ही नहीं, विदेशों में भी खूब बजाए जाते हैं। फाल्गुनी हाल ही में मशहूर टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के चैट शो में पहुंचीं जहां उन्होंने निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। जब करिश्मा ने फाल्गुनी से अब तक शादी नहीं करने के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने दिलचस्प अंदाज में कहा कि मेरा लगन हुआ है लेकिन संगीत के साथ।

मेरे लिए हमेशा से संगीत ही सबकुछ रहा है। मैं आज तक संगीत के अलावा और किसी चीज के बारे में सोच ही नहीं पाई। मैं बचपन में ही संगीत से जुड़ गई थी और जिंदगीभर संगीत ही मेरे लिए सबकुछ रहेगा। मेरा ख्याल रखने के लिए मेरे माता-पिता और मैं खुद हूं इसलिए मुझे किसी और आदमी की जरूरत नहीं है।

बता दें साल 1998 में फाल्गुनी का पहला एल्बम 'याद पिया की आने लगी' रिलीज हुआ। अगले साल ‘मैंने पायल है छनकाई’ आया। ये दोनों गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं और हर पार्टी की शान हैं।