कई बड़े सितारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने सिनेमाघरों में 28 जून को दस्तक दी। इसमें साउथ इंडियन स्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण व दिशा पटानी के अहम रोल हैं। फैंस खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं कि उन्हें एक ही फिल्म में ऐसे दिग्गज स्टार्स को देखने का मौका मिला। फिल्म ने गुरुवार को धमाकेदार शुरुआत की थी। इसने पहले दिन भारत में बॉक्स ऑफिस पर 95.30 करोड़ रुपए कमाए। हालांकि दूसरे दिन यह आंकड़ा काफी नीचे गिर गया, जो फैंस के साथ फिल्म के जानकारों के लिए भी एक झटका है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार (28 जून) को 54 करोड़ रुपए कमाए। वैसे तो यह प्रदर्शन भी शानदार है, लेकिन पहले दिन से तुलना करने पर चिंता होना स्वाभाविक है। अब मेकर्स को वीकेंड (शनिवार-रविवार) से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म ने कुल मिलाकर करीब 149.3 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। दुनियाभर में पहले दिन इसने 175 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, दूसरे दिन के आंकड़े आना बाकी है।
करीब 600 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 8500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई है। इसके डायरेक्टर नाग अश्विन हैं। फिल्म भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार की है, जिनके बारे में कहा गया है कि दुनिया को बुराइयों से बचाने के लिए उन्होंने यह अवतार लिया है। ‘कल्कि’ के रिलीज होते ही ‘चंदू चैंपियन’ और ‘मुंज्या’ के हाल बेहाल हो गए हैं। सिनेमाघरों में 7 जून को रिलीज हुई 'मुंज्या' ने शुक्रवार को लगभग 85 लाख और 14 जून को रिलीज हुई 'चंदू चैंपियन' ने महज 80 लाख रुपए कमाए।
‘कल्कि 2898 AD’ में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग देख अभिभूत हुईं श्रद्धा कपूरइस समय चारों ओर 'कल्कि 2898 AD' की चर्चा हो रही है। ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एस.एस राजामौली, ‘केजीएफ’ एक्टर यश और ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म की खूब तारीफ की। अब एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी इसे शानदार फिल्म बताया है और अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ की है। श्रद्धा ने फिल्म देखने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “क्या उत्तर, क्या दक्षिण, क्या पूर्व, क्या पश्चिम...सारा सिनेमा एक तरफ, अमिताभ बच्चन एक तरफ।”श्रद्धा ने फायर और सलामी वाली इमोजी भी जोड़ी है। श्रद्धा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “अमिताभ बच्चन अपने आप में ही एक सिनेमैटिक यूनिवर्स हैं।”
फिल्म देखने के बाद साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है। 'थलाइवा' ने लिखा, “मैंने कल्कि 2898 ए़डी देख ली, क्या महान फिल्म है, नाग अश्विन इंडियन सिनेमा को अलग लेवल पर ले गए हैं, मेरे प्रिय मित्र अश्वनी दत्त, अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और कल्कि की पूरी टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाइयां, मुझे फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार है, भगवान आपको आशीष दें।” साल 2023 में फिल्म ‘जेलर’ से धांसू कमबैक करने के बाद रजनीकांत अब इस दशहरा एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वेट्टैयन’ लेकर आ रहे हैं।