2 News : सलमान-ऐश्वर्या का गले मिलते वीडियो वायरल, ये है सच्चाई, अल्लू के पिता ने यश पर साधा निशाना

सलमान खान और ऐश्वर्या रॉय बच्चन का नाम एक साथ सुनते ही किसी के भी कान खड़े हो जाते हैं। भले ही इन दोनों सितारों के बीच आज कुछ भी नहीं हो, लेकिन फैंस के दिलों में इस जोड़ी के लिए खास लगाव देखने को मिलता है। ये दोनों जब-तब किसी पार्टी-समारोह में दिखते हैं, तो तरह-तरह की चर्चाएं शुरू होने लगती हैं। अब एक बार फिर से इन्हें लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है।

दरअसल हाल ही में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर हुई दिवाली पार्टी काफी सुर्खियों में रही, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की। वहां सलमान और ऐश्वर्या भी अलग-अलग समय पर पहुंचे थे। इसी पार्टी से एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देख लोग सोच रहे हैं कि ऐश्वर्या और सलमान एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। उन्हें लगा कि दोनों स्टार्स ने पुराने गिले-शिकवे मिटा दिए हैं।

हालांकि कई यूजर्स को यह बात हजम नहीं हो रही। उनका कहना है कि वह युवती एक्टर सूरज पंचोली की बहन सना थी, जिसने ऐश्वर्या की जैसे ही लाल रंग का आउटफिट पहना था। अधिकतर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यही हकीकत है। उल्लेखनीय है कि सलमान व ऐश्वर्या ने साल 1999 में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम किया था।

अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद हैं निर्माता, यश के फीस बढ़ाने से हैं नाराज

साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पिता और निर्माता अल्लू अरविंद ने कन्नड़ एक्टर यश को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। अरविंद ने ‘कोटाबोम्माली पीएस’ फिल्म के टीजर लॉन्च में पार्टीसिपेट किया था। अरविंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म के बजट को लेकर एक्टर्स को आड़े हाथों लिया। अरविंद ने कहा कि एक हिट फिल्म के बाद स्टार अपनी फीस जिस तरह बढ़ाते हैं, उससे पूरा बजट गड़बड़ा जाता है।

कथित तौर पर उन्होंने कहा कि कन्नड़ स्टार ब्लॉकबस्टर ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी के बाद पैन इंडिया स्टार बन गए। ‘केजीएफ’ ने उनके परफॉरमेंस और प्रोडक्शन के लिए अलॉट किए गए बजट की वजह से काम किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरविंद ने कहा कि जो व्यक्ति किसी फिल्म में लीड एक्टर होता है, उसे उस फिल्म की राशि की 20 से 25 फीसदी फीस मिलती है।

हालांकि यह नहीं कहा जा सकता कि फिल्म का बजट कितना होगा लेकिन फीस बढ़ाने से फिल्म ओवर बजट हो जाती है। ‘केजीएफ’ की रिलीज से पहले यश कौन था? उस फिल्म ने इतनी बड़ी सक्सेस क्यों हासिल की, वह थी फिल्म की मेकिंग। जो भी हो फिल्म का हीरो भी मेकिंग की वजह से ही यह दर्शकों को अट्रेक्ट कर पाता है।